चूरू। राजस्थान में चूरू शहर के कोतवाली थाना इलाके में एक मॉल में संचालित स्पा सेंटर पर अवैध गतिविधियां होने की सूचना पर कालीका पेट्रोलिंग टीम ने पुलिस के सहयोग से दबिश देकर संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त पांच महिलाओं सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव ने बताया कि अवैध कार्याे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मंगलवार को चूरू कस्बे में स्थित मॉल के अन्दर संचालित रॉयल नाम के स्पा सेन्टर के अवैध गतिविधियों के संचालन की सूचना मिलने पर तस्दीक की गई।
इसकी पुष्टि होने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कृष्णा सामरिया के नेतृत्व में कालिका पेट्रोलिग टीम एवं पुलिस टीम द्वारा चैक किया गया। जहां सेन्टर में पांच महिला एवं तीन पुरुष संदिग्ध हालत में मिले। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया।