अवैध हथियारों की तस्करी : बड़वानी में जयपुर के दो होटल वेटर अरेस्ट

आरोपियों का अजमेर से कनेक्शन
जयपुर/अजमेर/बड़वानी। मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के निवाली थाना क्षेत्र में अवैध हथियारों की बड़ी मात्रा में तस्करी करने के आरोप में जयपुर के एक होटल के दो वेटरों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस अधीक्षक जगदीश डाबर ने आज यहां पत्रकारों को बताया कि मुखबिर की सूचना पर निवाली स्थित बैरियर क्षेत्र से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से 9 पिस्टल, 14 देशी कट्टे, 11 कारतूस, 4 खाली मैगजीन और दो आईफोन बरामद किए गए।

उन्होंने बताया कि आरोपियों की शिनाख़्त राजस्थान के अजमेर जिले के रूपारेल ग्राम निवासी शिवम रावत और ग्राम नाडा की बाड़ी निवासी इकबाल खान के रूप में हुई है। आरोपियों ने उक्त हथियार बड़वानी जिले के वरला थाना क्षेत्र के उमरठी निवासी वीर पाजी से खरीदे थे।

निवाली थाना पुलिस ने बताया कि दोनों जयपुर स्थित एक होटल में वेटर का काम करते हैं और मैनेजर के कहने पर यहां हथियार लेने आए थे। वे आए तो इंदौर के रास्ते थे, लेकिन लौटने के लिए वे निवाली होते हुए महाराष्ट्र के नंदुरबार जा रहे थे। इसके बाद वे ट्रेन से वे जयपुर जाने वाले थे।

उन्होंने बताया कि होटल मैनेजर ने वरला के हथियार निर्माता से डील की थी और इन्हें पार्सल लेने यहां भेजा था। इसके लिए उन्हें दस दस हजार रुपए अलग से दिए जाने थे। उन्होंने बताया कि उन्हें नंदुरबार तक छोड़ने के लिए वीर पाजी भी जा रहा था, लेकिन वह मौका देखकर फरार हो गया।