बाड़मेर में 70 लाख कीमत का अवैध डोडा पोस्त जब्त, हथियार बरामद

बाड़मेर। राजस्थान में बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी थाना क्षेत्र में पुलिस ने आज खेत मे बने कमरे में खड़ी बैंक करेंसी के परिवहन में प्रयुक्त गाडी जैसे वाहन से 70 लाख रुपए कीमत का 738 किलो अवैध डोडा पोस्त, एक 12 बोर राइफल एवं सात गोलियां जब्त की।

जिला पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र सिंह मीना ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना पर थाना पुलिस की एक विशेष टीम गठित कर रविवार को भोलागर नगर लुणवा स्थित नरेश कुमार के खेत पर दबिश दी गई।

खेत मे बने कमरे में खड़ी एक गाडी से सात क्विंटल 38 किलो अवैध डोडा पोस्त, सुरक्षा गार्ड की वर्दी, 12 बोर राईफल मय सात कारतूस बरामद किये गये। भनक लगते ही पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही आरोपी फरार हो गए थे।

आरोपी बैंक करेंसी के परिवहन के लिए उपयोग मे ली जाने वाली गाडी जैसी फर्जी गाडी तैयार कर डोडा पोस्त की तस्करी कर रहे थे। गाड़ी मे डमी सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए और बाहर भारत सरकार लिखा हुआ है।

उन्होंने बताया कि आरोपी नरेश कुमार पुरोहित निवासी लुणवा जागीर ने गांव से करीब दो किलोमीटर आगे आबादी क्षेत्र से दूर खेत मे एक कमरा बनाया हुआ है। जिसमे आरोपी रमेश कुमार विश्नोई, सुनिल विश्नोई एवं सुरेन्‍द्र विश्नोई निवासी जुगताणियों की ढाणी गाडी को छुपा कर रात के समय मादक पदार्थ सप्लाई करते थे।

पुलिस ने इस संबंघ्न में एनडीपीएस एवं आर्म्स एक्ट मे प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान एवं फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। बरामद डोडा पोस्त की अनुमानित कीमत करीब 70 लाख रुपए आंकी गई है।