चूरु। राजस्थान में चुरू जिले के भानीपुरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने डाक पार्सल लिखे एक कंटेनर ट्रक में अवैध रूप से ले जाया जा रहा, करीब पांच करोड़ रुपए मूल्य का अवैध डोडा पोस्त बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक जय यादव ने शुक्रवार को बताया कि भानीपुरा थाना के प्रभारी सब इंस्पेक्टर रायसिंह एवं जिला विशेष दल (डीएसटी) के प्रभारी सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह के संयुक्त नेतृत्व में गठित एक दल ने कल रात मेगा हाईवे पर भानीपुरा पुलिस थाना के नजदीक ही नाकाबंदी करके कंटेनर ट्रक को रोक कर उसकी तलाशी ली तो उसमें चावल के कट्टे लदे हुये थे। कंटेनर ट्रक की बॉडी पर डाक पार्सल लिखा हुआ था।
उन्होंने बताया कि जब चावल के कट्टों को हटाया गया, तो उसके नीचे पोस्त से भरे कट्टे दिखाई दिये। इन कट्टों में कुल 30 क्विंटल 75 किलो 300 ग्राम डोडा पोस्त भरा था। कंटेनर ट्रक के चालक दलजीत सिंह मजहबी सिख (48) को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस अधीक्षक जय यादव ने बताया कि दलजीतसिंह डोडा पोस्त का अंतरराज्यीय तस्कर है। वह मादक पदार्थों की तस्करी करने में बहुत माहिर है। उसने तस्करी करने के लिये अपने कंटेनर ट्रक को बंद बॉडी करवा कर बॉडी पर डाक पार्सल लिखवा रखा था। वह कंटेनर ट्रक में चावल के कट्टों के नीचे छुपा कर डोडा पोस्त के कट्टे ले जा रहा था।