रुद्रपुर में एनएच पर मौजूद अवैध मजार हटाई, हाईकोर्ट पहुंचा मामला

रुद्रपुर/नैनीताल। उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर में इंदिरा चौक पर बनी कथित अवैध मजार को ऊधमसिंह नगर जिला प्रशासन और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने मंगलवार को हटा दिया है। दूसरी ओर यह मामला आज सुबह उच्च न्यायालय में उठाया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सैयद मासूम शाह मिया की मजार रुद्रपुर में इंदिरा चौक पर एनएच पर मौजूद थी और बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय राज मार्ग के चौड़ीकरण में बाधक थी। इसे हटाए जाने की प्रक्रिया जिला प्रशासन की ओर से लंबे समय से चल रही थी।

अवैध संरचना को हटाये जाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से मजार कमेटी को नोटिस जारी किया गया था लेकिन आरोप है कि कमेटी की ओर से मजार को नहीं हटाया गया। यह भी बताया जा रहा है कि इसी नाम से उप्र के रामपुर में भी एक मजार मौजूद है।

जिला प्रशासन के निर्देश पर आज सुबह तड़के कार्रवाई की गई और जेसीबी मशीन से उक्त संरचना को हटा दिया गया। यह भी बताया जा रहा है कि इन दिनों मार्ग को चौड़ीकरण का काम किया जा रहा है। यह मजार खटीमा-पानीपत और दिल्ली-नैनीताल हाईवे पर मौजूद चौराहे पर है। मजार को हटाने से पहले पुलिस प्रशासन की ओर से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की थी।

दूसरी ओर मजार कमेटी की ओर से अधिवक्ता टीमें खान द्वारा इस मामले को आज सुबह 10.15 बजे न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की पीठ के समक्ष उठाया गया। कमेटी की ओर से कहा गया कि मजार की सतह से मिट्टी ले जाने की अनुमति दी जाए। कोर्ट ने इस मामले में दो बजे सुनवाई करेगा और ऊधम सिंह नगर के डीएम नितिन सिंह भदौरिया और एसएसपी मणिकांत मिश्रा को अदालत में वर्चुअल पेश होने को कहा है।