श्रीगंगानगर। राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के राजियासर थाना क्षेत्र में बुधवार को पुलिस ने एक ट्रक ट्रेलर में फिल्टर बजरी के कट्टों में छुपा कर ले जायी जा रही लाखों रुपए मूल्य की अंग्रेजी शराब बरामद करके चालक काे गिरफ्तार किया।
पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया कि तड़के राष्ट्रीय राजमार्ग 62 पर संदेह के आधार पर एक ट्रक टेलर को रोककर उसकी जांच की गई तो ट्रेलर में फिल्टर बजरी के प्लास्टिक के कट्टे लदे हुए थे। जब कट्टों की जांच की गई तो इनमें 700 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई।
उन्होंने बताया कि इनमें कुल 8400 बोतलें थीं। इनमें बैगपाइपर की 140, मैकडॉवेल की 249, रॉयल चैलेंज की 199, सिग्नेचर की नौ और ऑलसीजन की 103 पेटी शराब बरामद हुई हैं। इसका मूल्य करीब 60 लाख रुपए आंका आ गया है।
चालक डालूराम (21) निवासी सरनू पनजी, थाना सदर, बाड़मेर को गिरफ्तार कर लिया गया है। यादव ने बताया कि यह शराब डालूराम पंजाब से तस्करी करके गुजरात ले जा रहा था। उस पर आबकारी अधिनियम के तहत मामल दर्ज किया गया है।