फिरोजाबाद में भांजे से बने अवैध संबंध, महिला ने की पति की हत्या‌

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले के खैरगढ क्षेत्र में बुधवार को रिश्तों को तार तार करने वाला अवैध प्रेम संबंध का मामला सामने आया जिसमें एक युवक की हत्या उसकी पत्नी ने भांजे की मदद से गला दबा कर दी। पुलिस ने दोनों हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि खैरगढ के गांव सिरमई‌ निवासी सतेंद्र सिंह (40) को परिजनों ने बुधवार सुबह मृत हालत में देख पुलिस को सूचना दी। सत्येंद्र की गला घोट कर हत्या की गई थी। परिजनों से पूछताछ में पत्नी रोशनी पर आशंका हुई। उसे हिरासत मे लेकर पूछताछ की गई तो थोड़ी देर में ही उसने भांजे के सहयोग से हत्या करना स्वीकार कर लिया।

रोशनी ने पुलिस को बताया कि भांजे गोविंद के साथ उसके प्रेम संबंध है। मंगलवार रात में पति सतेंद्र सिंह ने भांजे गोविंद के साथ उसे आपत्ति जनक स्थिति में पकड़ लिया था जिसको लेकर तीनों में कहासुनी और विवाद हुआ और उसने गोविंद के साथ मिलकर पति की गला दबाकर हत्या कर दी। रोशनी के बयान के वाद गोविंद सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया है। ‌