अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन अजमेर की बैठक में लिए महत्वपूर्ण निर्णय

अजमेर। अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन जिला शाखा अजमेर की कार्यसमिति (कोर कमेटी) की बैठक संस्था अध्यक्ष रमेशचंद तापड़िया की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें संस्था की गतिविधियों पर चर्चा कर भावी कार्यक्रमों के बारे में विचार विमर्श हुआ साथ ही कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

संस्था के जिला महामंत्री उमेश गर्ग ने बताया कि बैठक के प्रारम्भ में संस्था की गतिविधियों की जानकारी दी गई। आय व्यय के ब्यौरे का सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया। संस्था के भावी कार्यक्रमों पर विचार विमर्श कर श्री कृष्ण कथा के आयोजन, महापुरुषों की जयन्ती पर वैश्य समाज की और से सक्रिय सहयोग करने, महेश जयन्ती के अवसर पर निकाली जाने वाली शोभा यात्रा का नया बाजार चौपड़ पर स्वागत करने, जनहित के कार्यक्रमों के तहत विद्यार्थियों के सुखद भविष्य हेतु कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम आयोजित करने सहित चिकित्सा एवं जांच शिविर आयोजित करने, अंगदान महादान को प्रोत्साहन हेतु कार्यशालाएं लगाने, व्यापारी एवं उद्यमी विकास हेतु प्रोत्साहन शिविर लगाने तथा जरूरतमंद समाज बंधुओं को रोजगार उपलब्ध कराने जैसे महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

बैठक में अशोक पंसारी, सुभाषचंद नवाल, प्रवीण जैन, शैलेंद्र अग्रवाल, राजेंद्र प्रसाद मित्तल, हरीश गर्ग, प्रदीप बंसल, प्रदीप पाटनी, इशान अग्रवाल, महेंद्र गुप्ता व प्रेम विजयवर्गीय आदि पदाधिकारियों ने अपने विचार व्यक्त किए।