भारत विकास परिषद के विस्तारित ‘भारत विकास भवन’ का लोकार्पण


मेडिकल उपकरण बैंक सहित कई सेवा प्रकल्प होंगे संचालित

अजमेर। सेवा कार्यों को समर्पित विस्तारित भारत विकास भवन का लोकार्पण समारोह रविवार को माकड़वाली रोड स्थित विशाल नगर में धूमधाम से आयोजित किया गया। परिसर में मर्यादा पुरुषोत्तम राम के भव्य चित्र का भी अनावरण किया गया। करीब एक करोड रुपए की लागत से तैयार हुए इस दो मंजिला भवन में दो बडे हॉल और चार कमरे हैं।

इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय प्रचारक निंबाराम ने कहा कि समृद्ध विचारों से विकास संभव है। आने वाले समय में प्रबल विचार रखने वालों और उन्नत विचारधारा की ही जीत होगी। उन्होंने कहा कि सनातन संस्कृति में सेवा का एक विशेष महत्व है। भवन निर्माण पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि भारत विकास परिषद जैसी संस्थाओं के माध्यम से संस्कार के साथ-साथ सेवा के प्रकल्प और तेजी के साथ बढ़ाने होंगे।

मुख्य अतिथि भीलवाड़ा के सांसद दामोदर अग्रवाल ने कहा कि सनातन संस्कृति की रक्षा करने के लिए एकजुट होना बहुत आवश्यक है क्योंकि कई समाजकंटकों से संस्कृति को खतरा है। परिषद के क्षेत्रीय महासचिव संदीप बाल्दी ने कहा कि राजस्थान मध्य प्रांत सहित पूरे राजस्थान में चिकित्सा एवं पर्यावरण सहित सेवा और संस्कार के कई प्रकल्प किए जा रहे हैं। उन्होंने वर्तमान परिपेक्ष्य में उनकी आवश्यकता की बात कही।

प्रांतीय अध्यक्ष गोविंद प्रसाद सोडाणी ने मातृभाषा को बढ़ावा देने पर बल देते हुए कहा कि कुटुंब में प्रारंभ से ही यदि समरसता के विचार रोपित किए जाएं तो इसका सकारात्मक असर कई पीढ़ियों तक रहता है।

इस अवसर पर शाखा संरक्षक सुरेश चंद गोयल को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए परिषद की तथा विशाल नगर समिति की ओर से सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया किे इस भवन में चल रहे निःशुल्क मेडिकल उपकरण बैंक का विस्तार किया जाएगा। सिलाई प्रशिक्षण केंद्र कंप्यूटर सेंटर और फिजियोथैरेपी सेंटर विकसित किए जाएंगे।

सुरेश चंद गोयल ने अतिथियों का परिचय दिया तथा परिषद की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। डॉ सुरेश गाबा, राधेश्याम अग्रवाल, अशोक पंसारी, डॉक्टर कमला गोखरू, अशोक गोयल, रमेश चंद जाजू, लक्ष्मी नारायण बंसल और जीतमल चौहान ने अतिथियों का स्वागत किया। राजकुमार गोयल ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन जिला समन्वयक दिलीप पारीक ने किया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक शिवराज, परिषद के प्रांतीय महासचिव आनंद सिंह राठौड़, भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश सोनी, कालीचरण खंडेलवाल, उमेश गर्ग, हरीश गिदवानी, अनुराग व्यास, उप महापौर नीरज जैन, सुनील दत्त जैन सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।