नसीराबाद। समीपवर्ती बाघसूरी गांव स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के स्कूल खेल मैदान पर शिक्षा विभाग के समग्र शिक्षा अभियान योजनान्तर्गत 92 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित विज्ञान संकाय भवन के जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान व भौतिक विज्ञान की आधुनिक लैब सहित 5 कक्षा कक्षों का लोकार्पण शनिवार को समारोहपूर्वक हुआ।
कांग्रेस के पीसीसी सचिव महेन्द्र गुर्जर, नसीराबाद के पूर्व विधायक रामनारायण गुर्जर, सरपंच रेशमी देवी ने नवनिर्मित भवन का फीता काटकर लोकार्पण किया। समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक गुर्जर ने कहा कि वर्तमान युग विज्ञान का युग है। हर कदम पर प्रतिस्पर्धा में खरे उतर कर ही प्रगति का मार्ग प्रशस्त होगा। उन्होंने अध्यापकों से कहा कि स्कूल में बच्चों को मेहनत व लगन से सफल होने में योगदान करें।
पीसीसी महासचिव गुर्जर ने कहा कि राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिकाधिक लाभ उठाएं। उन्होंने मनरेगा के तहत स्कूल खेल मैदान की चार दिवारी करवाने की घोषणा की।सरपंच रेशमी देवी काठात, पूर्व सरपंच देवेंद्र सिंह गुर्जर, पीईईओ सुभाषचंद्र मीणा ने भी संबोधित किया। संचालन व्याख्याता श्रीराम मंलिडा ने किया।
इससे पूर्व स्कूली छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। शाला परिवार की ओर से अतिथियों का माल्यार्पण कर तथा साफा बांधकर स्वागत किया गया। इस मौके पर एसीबीओ हेमंत देतवाल, पंस सदस्य श्रीकिशन गुर्जर, कांग्रेस नेता मनीष यादव, पन्नालाल पोखरणा, सांवरलाल जाट, अर्जुन सिंह धाभाई, सोनू मेहरात, सद्दाम खान, इसराईल, उप प्रधानाचार्य देवदत्त, सतीश शर्मा, गोपाल सिंह राठौड़, कैलाश चंद शर्मा, रईस अहमद, ओमप्रकाश गुर्जर, विष्णु दत्त आचार्य आदि मौजूद थे।