अजमेर। मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में सोमवार को राजभाषा पखवाड़ा-2023 का शुभारम्भ मंडल रेल प्रबंधक राजीव धनखड़ की अध्यक्षता में मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। धनखड़ ने महाप्रबधंक के हिंदी दिवस संदेश का वाचन किया।
इसके बाद अजमेर मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की तिमाही बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें अपर मंडल रेल प्रबंधक/परिचालन, अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सहित अजमेर मंडल के शाखाधिकारी एवं स्टेशन राजभाषा कार्यान्वयन समिति के प्रमुख/प्रतिनिधि शामिल हुए। इस अवसर पर अधिकारियों के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया।
मंडल पर राजभाषा पखवाड़ा का आयोजन दिनांक 18 से 29 तक किया जाएगा। इस दौरान अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
अंतर विभागीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन
उत्तर पश्चिम रेलवे ललित कला एवं सांस्कृतिक संस्था अजमेर मंडल के तत्वावधान में अंतर विभागीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार को कचहरी रोड स्थित ऑफीसर्स क्लब में किया गया। इसका शुभारंभ मंडल रेल प्रबंधक राजीव धनखड़ एवं उत्तर पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा आभा चौधरी ने दीप प्रज्वलन कर किया।
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक बलदेव राम, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी हेमंत सुलानिया व निर्णायक मंडल के सदस्य सहित अन्य अधिकारी और विभिन्न स्टेशनों से प्रतियोगिता में भाग लेने आए रेल प्रतिभागी उपस्थित थे।
प्रतियोगिता में विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं जैसे शास्त्रीय व सुगम गायन, शास्त्रीय एकल व समूह नृत्य, लोक एकल व समूह नृत्य एवं नाट्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मंडल के कर्मचारियों व उनके आश्रितों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में विजेताओं को पुरस्कार व शील्ड प्रदान की गई। इस प्रतियोगिता के विजेता अंतर मंडलीय संस्कृतिक प्रतियोगिता में अजमेर मंडल का प्रतिनिधित्व करेंगे।