हॉट सीट बनी अजमेर उत्तर विधानसभा सीट
अजमेर। हॉट सीट बनी अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र से नाम वापसी के अंतिम दिन अपने सैकडों समर्थकों की मौजूदगी में मुख्य चुनाव कार्यालय का उदघाटन कर निर्दलीय प्रत्याशी ज्ञान सारस्वत ने ऐसी सभी अफवाहों को विराम दे दिया कि वे दबाव में आकर चुनावी जंग में पीछे हट जाएंगे।
गुरुवार शाम हर तरफ ज्ञान सारस्वत के चुनाव चिन्ह सीटी की गूंज सुनाई पडने लगी। आलम यह था कि फाइसागर पुलिस चौकी के पास चुनाव कार्यालय के बाहर जमा सारस्वत के समर्थक जमकर सीटी बजा रहे थे। सबका कहना था कि यह विकास की सीटी है। ईमानदारी की सीटी है। भ्रष्टाचार मिटाने की सीटी है। अजमेर की जीत की सीटी है। अजमेर के विकास के श्रीगणेश की सीटी है।
चुनाव कार्यालय पर ज्ञान सारस्वत के पहुंचते ही समर्थकों की भीड ने उन्हें मालाओं से लाद दिया। हर तरफ भीड का आलम था। सारस्वत ने विधि विधान से पूजा अर्चना कर चुनाव कार्यालय का उदघाटन किया। इस मौके पर उन्हें अयोध्या में शहीद हुए अविनाश माहेश्वरी के पिता ने जीत का आशीर्वाद दिया। अजमेर उत्तर विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों से आए गणमान्यजनों ने पुरजोर तरीके से जीत का भरोसा दिलाया।
सारस्वत ने आगंतुक समर्थकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आप सबका स्नेह ही मेरी ताकत है। इस चुनावी रण में अकेला कुछ नहीं कर सकता। पार्षद के रूप में मेरा कार्याकाल और कार्य शैली किसी के लिए अंजान नहीं है। इस बार जनता के उम्मीदवार के रूप में विधानसभा चुनाव में खडा करके आपने जो विश्वास जताया है उसकी विजय होगी। अजमेर के विकास का सपना सच होगा। अजमेर को हक दिलवाना प्राथमिकता है।
उन्होंने कहा कि चुनावी वैतरणी पार लगने के लिए वोट रूपी ताकत जनता के पास है। सभी को जगाना है, हक दिलाना है, भ्रश्टाचार मिटाना है। अजमेर को नियमित पेयजल दिलाना है। अपने क्षेत्र में हर दिन मतदाता बंधुओं, माताओं, बहनों और युवा साथियों को अधिकाधिक वोटिंग के लिए प्रेरित करें। व्यक्तिगत रूप से हर क्षेत्र में पहुंचकर निवेदन करने का मेरा प्रयास रहेगा। कहीं ना भी पहुंच सकूं तो खुद को ज्ञान सारस्वत मानकर परिवर्तन और जीत की मशाल को जलाए रखना है। वोटिंग के दिन तक उत्साह में कोई कमी ना आए।
देवनानी की गलफांस बने सारस्वत
बातादें कि अजमेर उत्तर से बिगत 20 साल से लगातार जीत का परचम फहरा रहे भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी को पांचवीं बार टिकट दिए जाने का विरोध पार्टी के भीतर ही उठने लगा था। टिकट के लिए अनेक अन्य नेताओं ने भी दावेदारी पेश की थी। इसके बावजूद देवनानी को ही प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद भाजपा में बगावत हो गई। कुछ बागी नेताओं को मना भी लिया गया। लेकिन बागी हुए ज्ञान सारस्वत को मनाने की हर कोशिश नाकाम हुई। वे आम जनता के उम्मीदवार बनकर भाजपा उम्मीदवार की गलफांस बन गए। नामांकन रैली दाखिल करने के दिन से लेकर चुनाव कार्यालय खोले जाने तक सारस्वत के समर्थकों ने संख्या बल के रूप में ताकत का प्रदर्शन करने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोडी।
104 वर्षीय वरिष्ठ महिला ने किया चुनाव कार्यालय का उद्घाटन
अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र की जनता के निर्दलीय प्रत्याशी ज्ञानचन्द सारस्वत के फाॅयसागर रोड पुलिस चौकी के पास चुनाव कार्यालय का उद्घाटन विनायक विस्तार गोकुल धाम के समीप रहने वाली 104 वर्षीय वरिष्ठ महिला गुलाब देवी ने किया। इस मौके पर नाथ जी की बगीची के संत गोवर्धननाथ सहित संत महात्मा उपस्थित थे।
पिघल गए हेमन्त भाटी, कांग्रेस प्रत्याशी द्रोपदी देवी के लिए मैदान छोडा
मोदीजी का फोन भी आ जाए तो मैदान से नहीं हटूंगा, हट गए लाला बना