अजमेर। अजमेर उतर विधानसभा से जनता के प्रत्याशी ज्ञानचन्द सारस्वत ने राजगढ़ जाकर मसानिया भैरव धाम के गुरू चम्पालाल जी महाराज, पुष्कर जाकर चित्रकुट धाम के पाठक जी महाराज, लाडली घर के राष्ट्रीय संत कृष्णानन्द जी महाराज, पुष्कर स्थित गुरूद्वारा में जाकर ज्ञानी जी से आर्शीवाद प्राप्त किया।
चुनाव कार्यालय उद्घाटन 9 को
अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र की जनता के प्रत्याशी ज्ञानचन्द सारस्वत का कार्यालय उद्घाटन दिनांक 9 नवम्बर 2023 को शाम 05.30 बजे फॉयसागर रोड पुलिस चौकी के पास विधि विधान से किया जाएगा। ज्ञानचन्द सारस्वत द्वारा सभी से इस कार्यालय उद्घाटन समारोह में आने का निमंत्रण दिया गया हैं, यहीं पर सुझाव भी लिए जाएंगे।
चूनाव लडूंगा, ये आमजन के सम्मान की जंग
इस बीच अजमेर उत्तर से नाम वापस लेने की चर्चाओं को भ्रामक करार देते हुए उन्होंने अपील जारी करते हुए कहा कि जैसा कि आपको विदित ही है कि अजमेर उत्तर के आपके सम्मान व हक की लड़ाई लड़ने के लिए आपके द्वारा दिए गए टिकट पर पूर्ण उत्साह के साथ चुनाव मैदान में आ गया हूं। मैं सदैव आपकी आकांक्षाओं पर खरा उतरने के लिए पूर्ण रूप से आपको समर्पित हूं।
चुनाव प्रक्रिया जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है वैसे-वैसे विधानसभा क्षेत्र में विकास चाहने वाले हर जाति, धर्म व समाज के लोगों का अपार जनसहयोग व समर्थन मिलने से हमारे विरोधियों की बेचैनी एवं बौखलाहट दिन पर दिन बढ़ती हुई नजर आ रही है।
एक साधारण परिवार में जन्मे एवं ईमानदार व सेवाभावी आपके इस बेटे पर विभिन्न प्रकार का दबाव बनाया जा रहा है। आज दिन में भी विरोधियों द्वारा मुझ पर अलग अलग तरीके से कई प्रलोभन देकर दबाव बनाने का प्रयास किया गया।
मुझे ऐसा ज्ञात हुआ है कि हार से डरे हुए अन्य प्रत्याशियों ने आप सभी का मनोबल तोड़ने के लिए ये भ्रामक समाचार व प्रचार फैलाया है कि ज्ञान सारस्वत (अजमेर उत्तर विधानसभा) में चुनावी सुलह के तहत अपना फार्म/नाम वापस लेने के लिए विचार कर रहे हैं।
मैं आप सभी को स्पष्ट कर दूं कि मैंने अपने आपको आप लोगों को समर्पित कर दिया है एवं आपके हक की लड़ाई पूर्ण रूप से मेरे द्वारा निर्भीक होकर लड़ी जाएगी। जब तक आप लोग मेरे साथ हैं, मैं किसी भी भय एवं दबाव से विरोधियों से दबने वाला नहीं हूं एवं ना ही किसी भी प्रलोभन से बिकने वाला हूं।
20 वर्षों से अजमेर की जनता पानी को प्यासी व विकास को जो तरस रही है उसके लिए मैं चुनाव जीत कर उसे दिलाने का पुरजोर प्रयास करूंगा। मैने भी अजमेर का खोया हुआ सम्मान व इतिहास आप लोगो को पुनः दिलाने का प्रण कर लिया है। आप दिनांक 25 नवम्बर को होने वाले मतदान को अजमेर के विकास का बटन मेरे पक्ष में दबा कर ज्यादा से ज्यादा मतों से विजयी बनाएं, तभी मैं आपके हक के लिए विधानसभा में लड़ सकूंगा।