वक्फ विधेयक पर इंडिया समूह फैसला लेगा : फारूक अब्दुल्ला

श्रीनगर। नेशनल कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने सोमवार को कहा कि संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) द्वारा वक्फ विधेयक को संसद में वापस भेजे जाने के बाद इंडिया समूह इस पर फैसला लेगा।

अब्दुल्ला ने यह बात गृह मंत्री अमित शाह द्वारा आज हरियाणा में दिए गए उस बयान के जवाब में कही जिसमें उन्होंने कहा था कि वक्फ विधेयक संसद के अगले सत्र में पारित हो जाएगा।

उन्होंने श्रीनगर में मीडिया से कहा कि देखते हैं क्या होता है। इब्तेदाए इश्क है रोता है क्या, आगे आगे देखेंगे क्या। उन्होंने कहा कि हम विधेयक को संसद में वापस भेजे जाने के बाद देखेंगे और फिर इंडिया समूह के नेताओं के साथ मिलकर इस पर फैसला करेंगे।

जब उनसे पूछा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्सर कहते हैं कि जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाल किया जाएगा और नेशनल कॉन्फ्रेंस पर निशाना साधा जाएगा, तो नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं। यह नेशनल कॉन्फ्रेंस ही है जो उनके (भाजपा) खिलाफ लड़ रही है और यही बात उन्हें परेशान कर रही है।

जब केंद्रीय मंत्रियों के इस बयान के बारे में पूछा गया कि अनुच्छेद 370 को दफना दिया गया है, तो नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता ने कहा कि वे सब कुछ दफनाना चाहते हैं। एक दिन आएगा जब वे भी दफन हो जाएंगे।

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के 1 अक्टूबर को होने जा रहे तीसरे और आखिरी चरण के बारे में अब्दुल्ला ने कहा कि भगवान की इच्छा से लोग मतदान के दौरान सही फैसला लेंगे और इससे जम्मू-कश्मीर की पहचान वापस लाने का रास्ता साफ होगा।