मुंबई। विराट कोहली और श्रेयस अय्यर की धुआंधार शतकीय पारी के बाद शमी के सात विकेटों की बदौलत भारत ने बुधवार को आईसीसी विश्वकप के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को 70 से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। भारत का 19 नवंबर को फाइनल में गुरुवार को होने वाले दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम से मुकाबला होगा।
398 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही। शमी ने शानदार गेंदबाजी का मुजाहिरा करते हुए न्यूजीलैंड की डेवेन कॉन्वे और रचिन रविंद्र की सलामी जोड़ी टीम के 39 रनों के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। दोनों ही बल्लेबाजों ने क्रमश: 13-13 बनाए।
इसके बाद कप्तान केन विलियमसन 69 रन और डैरिल मिचेल 134 ने न्यूजीलैंड की उम्मीदों को जिंदा रखा। 33वें ओवर की दूसरी गेंद पर शमी ने विलियमसन को सूर्यकुमार के हाथों कैच आउट कराकर इस साझेदारी को तोड़ते हुए न्यूजीलैंड की उम्मीदों को तीसरा झटका दिया। उसी ओवर में टॉम लेथम शून्य को शमी पगबाधा कर पवेलियन भेज दिया।
इसके बाद 43ओवर में ग्लेन फिलिप्स 41 रन को बुमराह ने जडेजा के हाथों कैच आउट करा दिया। 46 ओवर में शमी ने डैरिल मिचेल 134 रन को जडेजा के हाथों कैच कराकर न्यूजीलैंड की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। मार्क चैपमैन दो रन, मिचेल सैंटनर नौ रन, टिम साउदी नौ रन बनाकर आउट हुय। शमी ने अपने सातवें विकेट के रूप में लॉकी फ़र्ग्युसन छह रन को के एल राहुल के हाथों कैच आउट कराकर न्यूजीलैंड को 327 रनों पर समेट दिया। ट्रेंट बोल्ट दो रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की ओर शमी ने सात विकेट लिए। वहीं जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और कुलदीप ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
इससे पहले आज यहां वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। रोहित शर्मा और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी पहले विकेट के लिए 71 रनों की साझेदारी करते हुए भारत को मजबूत शुरुआत दी। भारत का पहला विकेट आठवें ओवर में रोहित शर्मा 29 गेंदों में 47 रन के रूप में गिरा। उन्हें साउदी की गेंद पर विलियमसन ने कैच आउट किया।
इसके बाद बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली ने शुभमन गिल के साथ पारी को संभाला। विराट कोहली आज धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 113 गेंदों में 117 रनों की रिकार्ड पारी खेली। विराट इस मुकाबले में शतक बनाने के साथ ही शतकों का अर्धशतक बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए। उन्हें साउदी ने कॉन्वे के हाथें कैच आउट कराकर पवेलियन भेजा। अंतिम ओवरों में शॉट लगाने के प्रयास में श्रेयस अय्यर 70 गेंदों में 105 रन बनाकर बोल्ट का शिकार बने। सूर्यकुमार यादव एक रन बनाकर साउदी की गेंद पर फिलिप्स को कैच थमा बैठे।
इसके बाद खेल के बीच में 79 रनों पर रिटायड हार्ट हुए शुभमन गिल खेलने आए। वह 80 रन बनाकर और के एल राहुल 20 गेंदों में 39 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत ने 50 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 397 रन बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से टिम साउदी ने तीन विकेट लिए। वहीं ट्रेंट बोल्ट ने एक बल्लेबाज को आउट किया।
दबाव में लड़कों ने अच्छा काम किया : रोहित शर्मा
आईसीसी विश्व कप के पहले सेमीफाइनल मुकाबलें में न्यूजीलैंड पर मिली 70 रनों की जीत के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि दबाव में लड़कों ने अच्छा काम किया। रोहित ने कहा कि मैंने यहां पर काफी क्रिकेट खेला है तो आप कितना भी स्कोर कर लो आप संतुष्ट नहीं रह सकते हैं। मैं जानता था कि हमारे पास दबाव था, लेकिन हमारे पास बेहतरीन टीम है कि हम अंत में मैच जीत पाए।
उन्होंने अपनी पारी में अधिक रिस्क नहीं किया लेकिन उन्होंने लिए भी और नहीं भी, हमें रिस्क पर विकेट भी मिले। हम बस शांत रहना चाहते थे, क्राउड शांत हो गया था हम समझ रहे थे लेकिन हमने वापसी की और शमी शानदार थे। हमारे सभी छह बल्लेबाज अच्छी लय में हैं।
अय्यर ने इस टूर्नामेंट में हमारे लिए बहुत अच्छा किया है। गिल को भी आज क्रैंप हो गया था, कोहली ने भी आज बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। यही टैंपलेट है जिस पर हम आगे जाना चाहते हैं। इंग्लैंड के खिलाफ मैच में हमारे गेंदबाजों ने बहुत अच्छ प्रदर्शन किया था, लेकिन आज सेमीफाइनल था तो मैं नहीं कहूंगा दबाव नहीं था, हां दबाव था लेकिन लड़कों ने अपना काम अच्छी तरह से किया।
वहीं न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने कहा कि मैं भारत को बधाई देना चाहता हूं, वे अभी तक इस टूर्नामेंट में अच्छा खेले हैं। उन्होंने लगभग 400 रन का स्कोर किया, हमारे लड़कों ने थोड़ा मौका बनाया और खुश हैं कि हम नॉकआउट में पूरे संघर्ष करके पहुंचे। मिचेल और मैं खुद को मौका देना चाहते थे। यह क्राउड कमाल का था, एक तरफा था लेकिन भारत ने इस टूर्नामेंट का बेहतरीन आयोजन किया है। एक टीम की तरह से सोचें तो हर किसी को योगदान देना होता है, हमारे लिए रचिन और मिचेल निकलकर आए जिन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया। हमने लड़ाई लड़ी और इसके लिए मैं बहुत खुश हूं।
प्लेयर ऑफ द मैच मोहम्मद शमी ने कहा कि मैंने बस यही समझा था कि जब भी मुझे मौका मिलेगा मैं अच्छा प्रदर्शन करूंगा। मेरी शुरुआत इस विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ ही हुई थी। केन विलियमसन का वह कैच छोड़ना अजीब था लेकिन अच्छा लगा उनका विकेट ले गया हूं। लोग बात करते हैं कि वनडे क्रिकेट में विविधता के साथ गेंदबाजी होनी चाहिए, मैं इतना वनडे क्रिकेट खेला भी नहीं था लेकिन मैं जानता हूं कि नई गेंद से कैसे गेंदबाजी की जाए, पुरानी गेंद पर कैसे सीम से गेंदबाजी जारी रखी जाए।