भारत की राजनयिक स्ट्राइक, सिंधु जल संधि पर रोक लगाई,अटारी चौकी भी की बंद

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले से खिन्न भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े और गंभीर राजनयिक तथा रणनीतिक फैसले लेते हुए सिंधु जल संधि पर रोक लगाने के साथ-साथ अटारी स्थित इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट बंद कर दी है।

भारत ने एक तरह से राजनयिक स्ट्राइक करते हुए पाकिस्तान पर पांच प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को देर शाम यहां केन्द्रीय मंत्रिमंडल की सुरक्षा मामलों की समिति की बैठक हुई।

बैठक के बाद विदेश सचिव विक्रम मिश्री ने देर रात विशेष ब्रीफिंग में संवाददाताओं को इन निर्णयों की जानकारी दी गई। ब्रीफिंग में बताया गया कि भारत ने भारत ने सिंधु जल संधि पर रोक लगा दी है और इसके साथ ही अटारी इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट को भी बंद करने का निर्णय लिया गया है।

इसके अलावा एक अन्य कड़ा फैसला लेते हुए भारत ने सार्क वीजा के तहत पाकिस्तानी नागरिकों के भारत में प्रवेश पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही पहले से ही भारत में मौजूद सार्क वीजा धारक पाकिस्तानी नागरिकों को एक मई के पहले भारत छोड़ने को कहा गया है।

एक अन्य फैसले में पाकिस्तानी उच्चायोग में पाकिस्तानी सेना, वायुसेना, नौसेना के एडवाइजर्स को अवांछित करार दिया गया है और इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग से तीनों सेनाओं के एडवाइजर्स को वापस बुलाने का निर्णय लिया गया है।

एक अन्य बड़े फैसले में इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग और नई दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायोग में सहायक स्टाफ की संख्या 55 से घटा कर 30 की जाएगी। इन फैसलों के पाकिस्तान पर कड़े आर्थिक प्रभाव पड़ेंगे।

पहलगाम आतंकी हमला : भारत ने पाकिस्तान को दिया जोर का झटका