प्रादेशिक सेना जैसलमेर में पौधारोपण करके विश्व रिकॉर्ड बनाएगी

file photo

जैसलमेर। राजस्थान के सीमावर्ती जिले जैसलमेर में सेना की 128वीं पैदल वाहिनी (इको टास्क फोर्स-ईटीएफ) अपनी स्थापना के 75 साल प्लेटिनम जुबली समारोह पर जिला प्रशासन के समन्वय से आगामी 22 सितंबर को एक घंटे में पांच लाख से अधिक पौधे लगाकर विश्व रिकॉर्ड बनाने का लक्ष्य रखा है।

सैन्य सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि विश्व रिकॉर्ड बनाने के लिए प्रादेशिक सेना तैयारियों में जुट गई है। बाद में, इस रिकॉर्ड को गिनीज बुक ऑफ रेकॉर्ड में भेजकर को दर्ज करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि पिछला विश्व रिकॉर्ड एक घंटे में तीन लाख 31 हजार पौधे लगाने का है।

इसका उद्देश्य जैसलमेर जिले को हरा-भरा बनाना है। इस कार्यक्रम में जिला प्रशासन, सेना, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), वायुसेना, पंचायत, वन विभाग सहित कई विभाग एवं स्थानीय लोगों के सहयोग से प्रादेशिक सेना वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएगी।

पौधारोपण करने के लिए प्रादेशिक सेना ने जिले में छह स्थानों का चयन किया है। मिलिट्री स्टेशन, न्यू लिंक रोड राणीसर, मोहनगढ़, सम, देगख्य मंदिर (फतेहगढ़) के पास एवं हमीरा में 22 सितंबर को पूर्वाह्न 11:30 से अपराह्न 12.30 बजे तक पांच लाख से अधिक पौधे एक साथ लगाए जाएंगे। सेना के जवान अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर पेड़ लगाने के लिए गड्ढे खोदने और अन्य तैयारियों में जुट गए हैं।

गौरतलब है कि जिले में पांच लाख से अधिक पौधों में से तीन लाख पौधे जैसलमेर मिल्ट्री स्टेशन, दो लाख पौधे रानीसर बस्ती के पास और अन्य पौधे दूसरे स्थानों पर लगाए जाएंगे। रानीसर बस्ती के पास भूमि जिला प्रशासन द्वारा मुहैया करवाई गई है।

सूत्रों के अनुसार कि ईटीएफ सन 1997 से मोहनगढ़ में तैनात है। अब तक 26 सालों में ईटीएफ ने 20 हजार हेक्टेयर में दो करोड़ के करीब पौधे लगाए हैं। पौधरोपण के बाद चार साल तक ईटीएफ द्वारा पौधों की देखरेख की जाती है। हर साल पौधरोपण के दौरान 10 प्रतिशत पौधे खराब हो जाते हैं जबकि 90 प्रतिशत पौधे वृक्ष का रूप ले चुके हैं।