गुजरात में आईसीजी का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, पायलट समेत 3 की मौत

नई दिल्ली/पोरबंदर। भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) का एक एएलएच एमके-III हेलीकॉप्टर रविवार को गुजरात के पोरबंदर हवाई अड्डे के रनवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें तीन कर्मियों की मौत हो गई।

रक्षा मंत्रालय के एक बयान के अनुसार यह दुर्घटना उस समय हुई जब दो पायलटों और एक एयरक्रू गोताखोर के साथ आईसीजी हेलीकॉप्टर नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था।घटना के तुरंत बाद चालक दल को बरामद किया गया और पोरबंदर के सरकारी अस्पताल में स्थानांतरित किया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। घटना के कारणों की जांच बोर्ड ऑफ इंक्वायरी द्वारा की जा रही है।

बयान के अनुसार चालक दल के कमांडेंट (जेजी) सौरभ, डिप्टी कमांडेंट सुधीर कुमार यादव और मनोज प्रधान नाविक के शवों का सेवा परंपराओं एवं सम्मान के अनुसार अंतिम संस्कार किया जाएगा।

इस बीच पोरबंदर से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक पोरंबदर के उद्योग नगर क्षेत्र में कोस्ट गार्ड एयर एन्क्लेव में रविवार को एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो जाने से तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि कोस्ट गार्ड के हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिलते ही एयर एन्क्लेव में फायर ब्रिगेड और पोरबंदर फायर ब्रिगेड तुरंत मौके पर पहुंच गए और दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के साथ आग पर काबू पाने की कोशिश की।

इस दौरान हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने से सुधीरकुमार यादव (31), सौरभ (41) और मनोजकुमार (28) गंभीर रूप से झुलस गए। झुलसी हालत में उन्हें पोरबंदर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।

पोरबंदर में तटरक्षक बल का मुख्यालय स्थित है। हवाई अड्डे के पास तटरक्षक बल का एयर एन्क्लेव है। आज दोपहर रूटीन राउंड के बाद जब कोस्ट गार्ड का हेलीकॉप्टर लैंडिंग कर रहा था तो अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसके बाद एक जोरदार धमाके की आवाज आसपास के इलाकों में सुनाई दी। हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद उसमें आग लग गई, जिससे पायलट समेत तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज करके आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।