सादड़ी में संविधान दिवस पर संविधान की महत्ता पर चर्चा

सादड़ी। अंबेडकर पार्क में संविधान दिवस के उपलक्ष्य में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम पूर्व मंत्री अचलाराम मेघवाल ने संविधान को लोकतंत्र की आत्मा बताते हुए इसके महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा बाबा साहब अम्बेडकर ने इसे रचा और देश को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दिया।

कार्यक्रम को पूर्व जिला परिषद सदस्य प्रमोदपाल सिंह मेघवाल, एडवोकेट श्रीपाल मेघवाल, समाजसेवीभीकाराम बावरी, भीम आर्मी के कैलाश माधव, शिक्षक राजकुमार बाफना और कृष्णकुमार ने संबोधित करते हुए संविधान की प्रासंगिकता और इसके संरक्षण में समाज की भूमिका पर अपने विचार प्रस्तुत किए।

इस अवसर पर समाजसेवी शंकरलाल बाफना, दिलीप हिंगड़, प्रकाश कुमार भाटी, निर्मल हिंगड़, तुलसीराम रिंडर, कैलाश मेघवाल, प्रकाश भाटी,ललित कण्डारा सहित कई लोग मौजूद रहे।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों ने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए जय भीम और बाबा साहब अमर रहे जैसे नारों के साथ संविधान दिवस को उत्साहपूर्वक मनाया।