पेरिस। भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने शुक्रवार को कप्तान हरमनप्रीत सिंह के दो शानदार गोलों की बदौलत ओलंपिक मुकाबले में 52 साल बाद ऑस्ट्रेलिया को हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की।
मैच की शुरुआत से भारतीय टीम ने आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया और ऑस्ट्रेलिया पर हावी रही। पेरिस ओलंपिक में पुरुष हॉकी पूल बी में खेले गए आखिरी लीग मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 3-2 से हरा दिया। भारत पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पहुंच चुका है। म्यूनिख ओलंपिक 1972 के बाद भारत की ओलंपिक हॉकी मैच में ऑस्ट्रेलिया पर यह पहली जीत है।
भारतीय टीम के लिए यवेस-डु-मनोइर स्टेडियम में पहले क्वार्टर में दो मिनट में अभिषेक ने 12वें मिनट और हरमनप्रीत सिंह ने 13वें मिनट गोल किए। थॉमस क्रेग ने 25वें मिनट दूसरे क्वार्टर में पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलते हुए ऑस्ट्रेलिया की मैच में वापसी कराई।
इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत ने 32वें मिनट में तीसरे क्वार्टर में मैच के लिए अपने गोल की संख्या दोगुनी कर दी। ब्लेक गोवर्स की अंतिम मिनटों में पेनल्टी से किए गए गोल ने मैच को रोमांचक मोड़ पर ला दिया। लेकिन भारतीय गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने अखिर तक शानदार रक्षात्मक प्रदर्शन को जारी रखते ऑस्ट्रेलिया को सफल नहीं होने दिया। पुरुष हॉकी क्वार्टरफाइनल मैच चार अगस्त से शुरू होंगे।
इस जीत के साथ भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ते हुए पूल बी में तीन जीत, दो ड्रॉ और एक हार के साथ 10 अंक हासिल कर दूसरे स्थान पर है। ऑस्ट्रेलिया तीन जीत और दो हार के साथ तीसरे स्थान पर है। मौजूदा ओलंपिक चैंपियन बेल्जियम ग्रुप में शीर्ष पर है जबकि अर्जेंटीना शीर्ष चार में शामिल है।