बांदा/नई दिल्ली। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में एक शिशु की हत्या के मामले में एक भारतीय महिला को मौत की सजा दी गई है।
विदेश मंत्रालय के प्रचार विभाग ने यहां कहा कि एक भारतीय नागरिक सुश्री शहजादी को यूएई में एक शिशु की हत्या के आरोप में दोषी ठहराया गया था और मौत की सजा सुनाई गई थी। संयुक्त अरब अमीरात की सर्वोच्च अदालत, कैसेशन कोर्ट ने सजा को बरकरार रखा।
विदेश मंत्रालय के प्रचार विभाग के अनुसार भारतीय दूतावास ने शहजादी को सभी संभव कानूनी सहायता प्रदान की, जिसमें यूएई की सरकार को दया याचिका और क्षमादान अनुरोध भेजना शामिल है।
यूएई के अधिकारियों ने गत 28 फरवरी को दूतावास को सूचित किया कि शहजादी को स्थानीय कानूनों के अनुसार मृत्युदंड दिया गया। शहजादी के परिवार को इस मामले की सूचना दे दी गई है।
स्थानीय रिपोर्टों के अनुसार उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के मटौंध की रहने वाली शहजादी को आबू धाबी की अल वथबा जेल में रखा गया था और उसे 15 फरवरी को फांसी दी गई थी। शहजादी का अंतिम संस्कार यूएई में ही किए जाने की खबर है।