नई दिल्ली। स्मार्टफोन ब्रांड इन्फिनिक्स ने अत्याधुनिक नोट 50एक्स 5जी प्लस लॉन्च करने की घोषणा की है जिसकी शुरूआती कीमत 11499 रुपए है।
कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि इस पर एक हजार रुपए की छूट दी जा रही है। यह नोट आधुनिक डिजिटल लाईफस्टाईल में यूज़रों के लिए परफॉर्मेंस, डिज़ाईन और अनुभव के नए मानक स्थापित कर देगा। यह टेक प्रेमियों से लेकर दैनिक यूज़रों तक सभी के उपयोग के लिए बनाई गई है।
नोट 50एक्स 5जी प्लस में मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300 अल्टीमेट प्रोसेसर लगा है, जो स्पीड, गेमिंग और इंटैलिजेंट परफॉर्मेंस में नए मानक स्थापित करता है। इसमें 5500एमएएच की सेमी-सॉलिड स्टेट बैटरी के साथ 45 वॉट की फास्ट चार्जिंग दी गई है।
बेहतरीन मल्टीमीडिया एवं फोटोग्राफीइस स्मार्टफोन में डीटीएस-पॉवर्ड ड्युअल स्पीकर्स के साथ 6.67 इंच का एचडी प्लस 120 हर्ट्ज़ पंच-होल डिस्प्ले है। फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए इसमें 50 मेगापिक्सल का ड्युअल रियर कैमरा तथा 12 से अधिक फोटोग्राफी मोड दिए गए हैं।
सेल्फी के लिए इसमें फ्रंट और स्क्रीन फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। यह 4के वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है। इसमें 128जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है तथा मेमफ्यूज़न टेक्नोलॉजी की मदद से रैम को 6 जीबी से बढ़ाकर 12 जीबी तथा 8 जीबी से बढ़ाकर 16 जीबी तक ले जाया ता सकता है।