इन्फिनिक्स ने पेश किया नोट 40एक्स 5जी स्मार्टफोन

लखनऊ। देश की लोकप्रिय स्मार्टफोन प्रदाता कंपनी इन्फिनिक्स ने गुरुवार को अत्याधुनिक खूबियों से लैस 40 एक्स 5जी के दो वैरियेंट बाजार में उतारे हैं।

इसका 12जीबी+256जीबी वैरिएंट 14 हजार 999 रुपए और 8जीबी+256जीबी वैरिएंट 13 हजार 499 रुपए में उपलब्ध है। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कंपनी ने दोनो वैरियेंट पर डेढ़ हजार रुपये की छूट की पेशकश की है।

कंपनी के सीईओ अनीश कपूर ने यहां बताया कि एआई तकनीक से लैस फोन के कई फीचर महंगे ब्रांड के स्मार्टफोन की बराबरी करते हैं। इसमें शानदार परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक डायमेंसिटी 6300 प्रोसेसर दिया गया है जबकि क्वाड एलईडी फ्लैश के साथ 108 मेगापिक्सल का आधुनिक ट्रिपल एआई कैमरा और 15 से अधिक मोड हैं।

हाई-क्वालिटी सेल्फी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। प्रीमियम ऑडियो अनुभव के लिए इसमें डीटीएस सराउंड साउंड के साथ ड्युअल स्पीकर हैं।

उन्होंने बताया कि इसमें 18 वॉट की चार्जिंग के साथ पूरा दिन चलने वाला 5000 एमएएच की बैटरी लगी है वहीं क्लीन यूज़र अनुभव के लिए एक्सओएस 14 इंटरफेस के साथ लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 दिया गया है। यह साईड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक के साथ बेहतर सिक्योरिटी प्रदान करता है। आधुनिक कनेक्टिविटी विकल्पों के लिए मल्टी-फंक्शनल एनएफसी दी गई है।

स्मार्टफोन के दोनो वैरिएंट उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश में फैले आउटलेट में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। इनके अलावा ग्राहक फ्लिपकार्ट के जरिये घर बैठे फोन मंगा सकते हैं।