रायबरेली। उत्तर प्रदेश में रायबरेली के हरचंदपुर इलाके में चेकिंग अभियान टीम के प्रभारी दरोगा की तेज रफ्तार रोडवेज की बस की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गई है।
पुलिस सूत्रों से आज शनिवार को मिली जानकारी के अनुसार हरचंदपुर इलाके में बीती शुक्रवार की देर रात चेकिंग अभियान की टीम के प्रभारी दरोगा की तेज़ रफ़्तार रोडवेज की बस की चपेट में आकर मौत हो गई।
बताया गया कि बछरांवा में तैनात दरोगा राकेश सिंह जो कि जौनपुर जिला के रहनेवाले थे, हरचंदपुर में अपनी फ्लाइंग स्कॉट टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे उनके साथ उनका सहयोगी मंगल सिंह भी था। तभी वहां गुज़र रही तेज़ रफ़्तार रोडवेज की बस की चपेट में आ गए। बस की टक्कर से दरोगा राकेश सिंह अचेत हो गए। उनके सहयोगी मंगल सिंह तत्काल उन्हें लेकर सीएचसी हरचंदपुर गए मगर वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने बताया कि दुर्घटना करने वाली बस की तलाश कर ली गई है और मुकदमा लिखा जा चुका है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।