अजमेर। राजस्थान में अजमेर के निकटवर्ती तीर्थराज पुष्कर में ‘अन्तराष्ट्रीय होली महोत्सव’ का आयोजन 24 मार्च को होगा, जिस पर नगरपालिका पुष्कर लाखों रुपये व्यय करेगी।
पुष्कर नगरपालिका सूत्रों के अनुसार पुष्कर में होली का त्योहार मनाने की लोकप्रियता को देखते हुये पालिका प्रशासन ने भीड़भाड़ से दूर मेला मैदान पर होली फेस्टिवल मनाने का निर्णय लिया है, जहां देशी- विदेश पर्यटक ‘अबीर-गुलाल’ से होली खेल सकेंगे। साथ ही पवित्र सरोवर के वराह घाट तथा ब्रह्मा घाट पर भी होली उत्सव मनाया जाएगा।
पुष्कर की ‘कपड़ा फाड़’ होली जग प्रसिद्ध है, लेकिन पालिका प्रबंधन इस पर मौन है। उत्साहित युवा अपने आप को रोक पाएंगे, इसका संशय है। ऐसे में माना जा रहा है कि सरकारी आयोजन की आड़ में ‘कपड़ा फाड़’ होली भी हो सकती है। पालिका प्रशासन ने होली फेस्टिवल में सुरक्षा के कड़े इन्तजाम किए हैं।
उल्लेखनीय है कि 16 मार्च को लोकसभा चुनाव की आचारसंहिता लगना संभावित है। ऐसे में नगर निगम अजमेर में आज ही फाग महोत्सव आयोजित कर आचार संहिता उल्लंघन से अपना बचाव कर लिया। देखना होगा आचार संहिता के बीच पुष्कर होली फेस्टिवल सरकारी पैसे से हो भी पाएगा या नहीं?