अजमेर। राजस्थान में अजमेर के तीर्थराज पुष्कर के विश्वविख्यात अन्तर्राष्ट्रीय पुष्कर मेला-2023 विधानसभा चुनाव की आचार संहिता के दायरे में आयोजित होगा। पुष्कर मेला 14 से 29
नवम्बर तक भरेगा।
ख्याति प्राप्त पुष्कर मेला दो हिस्सों में आयोजित होता है। पहला श्री पुष्कर पशु मेला तथा दूसरे श्री पुष्कर धार्मिक मेला। पशु मेला 14 नवम्बर को झण्डा चौकी के साथ शुरू होगा वहीं धार्मिक मेला 23 नवम्बर से देव उठनी ग्यारस को पंचतीर्थ स्नान से शुरू होकर कार्तिक पूर्णिमा 27 नवम्बर तक चलेगा। इस बीच पुष्कर मेला मैदान पर कार्तिक शुक्ल गोपाष्टमी को प्रशासनिक कैम्प पर ध्वजारोहण होगा। 29 नवंबर को मेले का विधिवत समापन हो जाएगा।
राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023 की आचारसंहिता अक्टूबर माह के पहले पखवाड़े में प्रभावी हो जाएगी जो मतदान तक चलेगी। इस बीच पुष्कर मेला भी भरेगा, जिस पर आचार संहिता का असर देखने को मिलेगा। सरकार की जनकल्याण योजनाओं की प्रदर्शनी अथवा लोक लुभावन कार्य मेले के दौरान नहीं हो सकेंगे। मेले के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं प्रतियोगिताओं में भी ऐसा कोई काम सम्भव नहीं होगा, जिससे आदर्श आचारसंहिता का उल्लंघन हो। पूरा मेला निर्वाचन विभाग अधिकारियों की निगरानी में आयोजित होगा।