अजमेर। डाक जीवन बीमा के एजेण्ट तथा अधिकारी के लिए साक्षात्कार का आयोजन 29 जनवरी को अजमेर में किया जाएगा।
अजमेर मण्डल के प्रखर अधीक्षक डाकघर देवी लाल सहारण ने बताया कि अजमेर डाक मण्डल के अन्तर्गत डाक जीवन बीमा एवं ग्रामीण डाक जीवन बीमा के नवीन व्यवसाय में वृद्धि के लिए प्रत्यक्ष अभिकर्ता (डायरेक्ट एजेन्ट) एवं क्षेत्र अधिकारी (फील्ड ऑफिसर) के पद पर साक्षात्कार के माध्यम से नियुक्ति के लिए प्रवर अधीक्षक डाकघर आगरा गेट अजमेर के कार्यालय में 29 जनवरी को सुबह 11 बजे से साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा।
प्रत्यक्ष अभिकर्ता एवं क्षेत्र अधिकारी के पद पूर्णतः अस्थाई है। इन पर चयनित अभ्यर्थियों को उनके प्रदर्शन के आधार पर नियमानुसार प्रोत्साहन राशि (इन्सेन्टिव) दिया जाएगा। साक्षात्कार के लिए इच्छुक अभ्यर्थी को अपने बायोडाटा, आयु एवं शैक्षणिक दस्तावेजों तथा अनुभव संबंधी प्रमाण-पत्रों के साथ उपस्थित होना होगा।
उन्होंने बताया कि प्रत्यक्ष अभिकर्ता के पद के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं कक्षा अथवा समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना है। आयु सीमा 18 से 50 वर्ष है। बेरोजगार, स्व-नियोजित युवा, भूतपूर्व जीवन बीमा सलाहकार, भूतपूर्व बीमा एजेन्ट, भूतपूर्व सैनिक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, महिला मण्डल पंचायत अथवा कोई अन्य व्यक्ति भी मण्डल प्रमुख द्वारा इस पद पर नियुक्ति के लिए योग्य माना जाएगा। इसी प्रकार क्षेत्र अधिकारी के पद के लिए कोई भी 65 वर्ष आयु तक के ग्रुप ए, बी के राज्य एवं केन्द्र सरकार के सेवानिवृत्त अधिकारी-कर्मचारी साक्षात्कार दे सकते हैं।