अहमदाबाद। साई सुदर्शन 45 रन और कप्तान शुभमन गिल की 31 रनों की पारियों और उसके बाद आखिरी ओवरों में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत गुजरात टाइटंस ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पांचवें मुकाबले में रविवार को मुंबई इंडियंस छह रन से हरा दिया है।
169 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने पहले ही ओवर में सलामी बल्लेबाज इशान किशन का विकेट खो दिया। वह अपना खाता भी नहीं खोल सके। उन्हें उमरजई ने साहा के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद तीसरे ही ओवर में उमरजई ने नमन धीर 10 गेंदों में 20 को पगबाधा आउट कर मुंबई को दूसरा झटका दिया। तीसरा विकेट कप्तान रोहित शर्मा के रूप में गिरा उन्हें 13वें ओवर में साईकिशोर ने पगबाधा आउट किया।
रोहित ने 29 गेंदों में सात चौकों और एक छक्के की मदद से 43 रनों की पारी खेली। एक समय जब रोहित और डेवाल्ड बल्लेबाजी कर रहे थे तो ऐसा लग रहा था कि मुुंबई आसानी से मुकाबला जीत लेगा। लेकिन रोहित और डेवाल्ड के आउट होने के बाद मुम्बई की पारी बिखर गई और कोई भी बल्लेबाज आखिरी ओवरों में टिक कर बल्लेबाजी नहीं कर सका।
डेवाल्ड ब्रेविस ने 38 गेंदों में दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 46 रन बनाये। तिलक वर्मा 19 गेंदों में 25 रन, टिम डेविड 11 रन, कप्तान हार्दिक पांड्या 11 रन, गेराल्ड कोएत्जी एक रन बनाकर आउट हुए। मुंबई की टीम निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 162 रन ही बना सकी और मुकाबला छह रन से हार गई।
गुजरात टाइटंस की ओर से अजमतउल्लाह उमरजई, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन और मोहित शर्मा ने दो-दो विकेट लिये। साई किशोर ने एक बल्लेबाज काे आउट किया। इससे पहले साई सुदर्शन 45 रन और कप्तान शुभमन गिल की 31 रनों की पारियों के दम पर गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 169 रनों का लक्ष्य दिया है।
आज यहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी ऋद्धिमान साहा और कप्तान शुभमन गिल की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 31 रन जोड़। चौथे ओवर में जसप्रीत बुमराह ने ऋद्धिमान साहा 19 रन पर आउट कर गुजरात टाइटंस को पहला झटका दिया। उसके बाद आठवें ओवर में शुभमन गिल को पीयुष चावल ने रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट करा दिया।
गिल ने 22 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 31 रनों की पारी खेली। अजमतउल्लाह उमरजई ने 11 गेंदों में 17रन बनाये। डेविड मिलर 12 रन और राहुल तेवतिया 15 गेंदों में 22 रन बनाकर आउट हुये। साई सुदर्शन ने टीम के लिए 39 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से सर्वाधिक 45 रन बनाये। विजय शंकर छह रन और राशिद खान चार रन बनाकर नाबाद रहे। गुजरात की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट पर 168 रन का स्कोर खड़ा किया।
मुंबई इंडियंस की ओर से जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट लिए। गेराल्ड कोएत्जी को दो विकेट मिले। पीयूष चावला ने एक बल्लेबाज को आउट किया।