दुबई। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने आईपीएल नीलामी के इतिहास में अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गये है उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने 24.75 करोड़ रुपए में खरीदा है।
स्टार्क आठ साल के अंतराल के बाद आईपीएल में वापसी करेंगे। वह चोटों सहित विभिन्न कारणों से टूर्नामेंट से अनुपस्थित रहे। वर्ष 2018 में केकेआर ने उन्हें 9.40 करोड़ रुपए में साइन किया, लेकिन चोट के कारण वह उपलब्ध नहीं हो सके थे। उन्होंने इससे पहले 2015 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के लिए आईपीएल खेला था। उस सत्र के दौरान उन्होंने 13 मैचों में 14.55 की औसत और 6.76 की इकॉनमी रेट के साथ 20 विकेट लिए थे।
इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया को एकदिवसीय विश्वकप जीतने वाले कप्तान पैट कमिंस को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.50 करोड़ रुपए में और पंजाब किंग्स ने भारतीय ऑलराउंडर हर्षल पटेल को 11 करोड़ 75 लाख रुपए में खरीदा है।
आज यहां शुरु हुई नीलामी में आईपीएल की टीमों ने बढ़चढ़ कर बोली लगाई। राजस्थान रॉयल्स ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाज रोवमन पॉवेल सात करोड़ 40 लाख रुपये में खरीदा। सनराइजर्स हैदराबाद ने ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड छह करोड़ 80 लाख में खरीदा है। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएट्जी को मुंबई इंडियंस ने पांच करोड़ रुपए में खरीदकर टीम में किया शामिल।
भारतीय अनुभवी खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर चेन्नई सुपर किंग्स ने चार करोड़ रुपए देकर अपने साथ जोड़ा है। टीम ने न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर रचिन रविंद्र को 1.8 करोड़ में खरीदा है। इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक को दिल्ली कैपिटल्स ने चार करोड़ रुपए में खरीदा है। श्रीलंका के ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा को सनराइजर्स हैदराबाद ने 1.5 करोड़ रुपए टीम में किया शामिल है। नीलामी में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर अजमतुल्लाह ओमरजई को गुजरात टाइटंस ने 50 लाख रुपए में खरीदा है।