गाजा। इजराइल और फिलिस्तीनी आंदोलन हमास के बीच समझौते के तहत ‘शुक्रवार से पहले’ युद्धविराम शुरू नहीं होगा। एक इजराइली अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
रूसी न्यूज एजेंसी स्पूतनिक ने सूत्र के हवाले से अपनी रिपोर्ट में बताया है कि लड़ाई में कोई विराम नहीं होगा। एजेंसी ने एक अन्य सूत्र का हवाला देते हुए कहा कि संघर्ष विराम स्थानीय समयानुसार पूर्वाह्न 10 बजे शुरू होने की उम्मीद है। उधर, एक इजराइली सूत्र ने इज़राइली अख़बार हारेत्ज़ से कहा कि जब तक हमास के साथ समझौते की समयसीमा तय नहीं हो जाती, तब तक गाजा में लड़ाई नहीं रुकेगी।
उल्लेखनीय है कि अक्टूबर को हमास ने इजराइल में घुस कर और गाजा पट्टी से रॉकेट दागकर हमला किया था, जिसमें लगभग 1,200 लोग मारे गए थे। इस दौरान हमास ने 200 से अधिक अन्य लोगों का अपहरण कर लिया गया।
इसके बाद इज़राइल ने जवाबी हमले शुरू किए और पानी, भोजन और ईंधन की आपूर्ति में कटौती करते हुए गाजा पट्टी की पूर्ण नाकाबंदी का आदेश दिया। इज़राइल ने 27 अक्टूबर को हमास लड़ाकों को खत्म करने और बंधकों को बचाने के घोषित लक्ष्य के साथ गाजा पट्टी के अंदर बड़े पैमाने पर जमीनी घुसपैठ शुरू की। संघर्ष के कारण अब तक गाजा पट्टी में 14,500 से अधिक लोग मारे गए हैं।
इज़राइल और हमास ने बुधवार को गाजा में चार दिवसीय युद्धविराम पर सहमत होने की पुष्टि की और कहा कि 150 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करने के बदले में 50 इजराइली बंधकों की रिहाई होगी।