तेल अवीव/दमिश्क। इजराइली सेना सीरियाई क्षेत्र में रविवार को 14 किलोमीटर अंदर तक घुस गई है। इजराइली मीडिया ने रविवार को यह जानकारी दी।
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को गोलान हाइट्स की यात्रा के दौरान कहा कि इजराइल सीरिया में हो रहे घटनाक्रम पर बारीकी से नजर रखेगा और इजराइल की सीमाओं तथा सुरक्षा की रक्षा के लिए हरसंभव प्रयास करेगा।
उन्होंने कहा कि इजराइल सीरिया में रहने वाले सभी लोगों के साथ अपनी अच्छी पड़ोस नीति के प्रति प्रतिबद्ध रहेगा। उन्होंने कहा कि हम अच्छी पड़ोस की नीति को जारी रख रहे हैं, जिसे हमने तब लागू किया था, जब हमने यहां (गोलान हाइट्स) एक फील्ड अस्पताल खोला था, जिसने गृहयुद्ध में घायल हजारों सीरियाई लोगों को सहायता प्रदान की गई। सैकड़ों सीरियाई बच्चे यहां, इजराइल में पैदा हुए हैं। इसी तरह हम सीरिया में अपनी सीमा से परे सभी लोगों के लिए शांति का हाथ बढ़ाते हैं। ड्रूज, कुर्द, ईसाई और उन मुसलमानों के लिए जो इजराइल के साथ शांति से रहना चाहते हैं।
इजराइली रक्षा मंत्री इजराइल कैट्ज ने रविवार को कहा कि इजराइली सेना ने कब्जे वाले गोलान हाइट्स में इजराइली बस्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सीरिया के साथ सीमा पर बफर जोन पर नियंत्रण कर लिया है।
कैट्ज़ ने कहा कि प्रधानमंत्री (नेतन्याहू) और मैंने मंत्रिमंडल की मंजूरी से आईडीएफ को बफर जोन और प्रमुख स्थानों पर कब्जा करने का आदेश दिया, ताकि गोलान हाइट्स पर स्थित सभी इजराइली बस्तियों यहूदी और ड्रूज़ की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके, ताकि उन्हें सीमा के दूसरी ओर से आने वाले खतरों के संपर्क में न लाया जा सके। नेतन्याहू और कैट्ज़ ने रविवार की सुबह गोलान हाइट्स में माउंट बेंटल का दौरा किया।
इज़राइली वायु सेना ने सीरिया के दक्षिण और दमिश्क में हथियार डिपो पर हमला किया है। इज़राइल के कान न्यूज चैनल ने रविवार को इज़राइली सुरक्षा बलों में एक अज्ञात स्रोत का हवाला देते हुए अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी।
इज़राइल ने कथित तौर पर यह कदम इस चिंता के कारण उठाया कि हथियार आतंकवादियों द्वारा जब्त किए जा सकते हैं। सीरियाई समाचार पत्र अल-वतन ने बताया कि इससे पहले दिन में पश्चिमी दमिश्क के अल-मज़्ज़ह जिले में एक विस्फोट हुआ।
उधर, युद्ध विराम की घोषणा के बावजूद इजराइल और लेबनान के बीच तनाव बरकरार है। इजराइल की ओर से हमले जारी हैं। लेबनान की राष्ट्रीय समाचार एजेंसी (एनएनए) के मुताबिक दक्षिणी लेबनान के बिंट जेबिल जिले के बेत लिफ गांव पर इजराइली हवाई हमले में चार लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए।
एनएनए ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि नागरिक सुरक्षा टीमों ने चार सीरियाई लोगों के शव बरामद किए हैं, जो 24 नवंबर को बेरूत के बस्ता स्थित एक आवासीय इमारत को निशाना बनाकर किए गए इजरायली हवाई हमले में मारे गए थे। इजराइली वायु सेना ने शुक्रवार को भी सीरिया-लेबनानी सीमा के पास हवाई हमले किए थे। आईडीएफ ने कहा था कि उसने हथियार तस्करी मार्गों को निशाना बनाकर वार किया था। इन मार्गों का उपयोग हिजबुल्लाह द्वारा हथियारों के ट्रांसपोर्ट के लिए किया जाता था।
गौरतलब है कि अमरीका और फ्रांस की मध्यस्थता से 27 नवंबर को युद्ध विराम लागू हुआ, जिसका उद्देश्य इजराइल और लेबनानी सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह के बीच लगभग 14 महीने से चल रही लड़ाई को रोकना था। समझौते के तहत, दोनों पक्ष 60 दिनों के लिए शत्रुता समाप्त करने पर सहमत हुए, जिसमें इजराइल धीरे-धीरे दक्षिणी लेबनान से अपनी सेना वापस ले लेगा और हिजबुल्लाह लिटानी नदी के उत्तर में पीछे हट जाएगा।