अजमेर। स्मार्टसिटी अजमेर के टाइल्स मार्केट में इटालिका ने धमाकेदार एंट्री की है। कंपनी के टाइल स्टूडियो का रविवार को कॉरपोरेट स्टाइल में नसीराबाद रोड स्थित शक्ति टाइल एंड स्टोन शोरूम में शुभारंभ हुआ।
इटालिका कंपनी स्पेशलाइज्ड आर्किटेक्ट बेस प्रोडक्ट डिजाइन करती हैं। आमतौर पर ग्राहक अब तक ग्लासी और मेट इन दो तरह की फिनिश टाइल्स के बारे ही जानते थे। अलग-अलग तरह के सर्फेस और साइज बनाने में स्पेशलाइजेशन रखने वाली इटालिका कंपनी ने देश और विदेश में अपने प्रोडक्ट से ग्राहकों को बेहतर चुनने का अवसर दिया है।
वर्तमान में कंपनी फ्लोरिंग टाइल्स, किचन टॉप टेप्स, किचन क्वार्ट्ज, बॉथरूम, वॉल टाइल, विंडो फ्रेमिंग टाइल्स, रेजिडेंशियल और कमर्शियल टाइल्स, पार्किंग टाइल्स जैसी अनेक वैरायटी की टाइल बना रही है।
अजमेर शहर में कंपनी ने लाइव डेमोंसट्रेशन, मॉकअप रेडी ट्रेंड पर टाइल शोरूम तैयार कराया है। यहां आकर ग्राहक रेडीमेड बाथरूम का ईमेजइंशन कर सकते हैं। कंपनी ने कस्टमर की सुविधा के लिए डिस्प्ले शोरूम में हर एक प्रोडक्ट पर क्यूआर कोड लगाया है।
ग्राहक जैसे ही कोड को अपने मोबाइल कैमरा से स्कैन करते करेगा वैसे ही उसी टाइल के लगने पर आपके पूरे घर में प्रीव्यू डिस्प्ले हो जाएगा। उसका 3D वॉकथ्रू का आपके मोबाइल में वीडियो दिखा देगा जिससे टाइल सलेक्शन करना बहुत इजी होगा।
अजमेर में इटालिका टाइल कंपनी के स्टोर में कस्टमर को इजी सलेक्शन ड्यूरेबल टाइलस ऑफ़ वैरायटी देखने को मिलेगी। अगर में कंपनी प्रोफाइल की बात की जाए तो यह कंपनी भारतवर्ष की लीडिंग एक्सपोर्टर ब्रांड है जो की 85 देशों में निरंतर एक्सपोर्ट कर रही है। इसके साथ ही क्लोज स्टोन वैलनेस प्रोडक्ट में टॉप टू कंपनियों में से स्थान रखती है। यह कंपनी जकूजी, बाथटब, स्पाइन, बॉडी स्पिरिट व आउटडोर इनडोर पूल, स्टीम बाथ, सोना बाथ, वाटर ट्रेडमिल आदि वैलनेस प्रोडक्ट्स बनती है। कंपनी के किसी भी प्रोडक्ट को कस्टमर परचेज करता है तो फ्री इंस्टॉलेशन, फ्री मार्किंग, फ्री पोंटिंग कंपनी कर देती है।
टाइल्स और सेनेटरी के साथ जॉनसन जैसी अंतरराष्ट्रीय कंपनी की भव्य रेंज भी नवनिर्मित शोरूम में उपलब्ध है। टाइल्स टैब, जकूजी टैब, वैलनेस प्रोडक्ट के साथ-साथ यहां की इंस्टॉलेशन टीम उपलब्ध है। टाइल्स, टैब लगाने के लिए कंपनी के अधिकृत प्लंबर, मेसन वर्क करने वाले प्रोवाइड कराए जाते हैं।
शोरूम के शुभारंभ अवसर पर इटलीका कंपनी से करण राजपूत, जनरल मैनेजर मिस्टर वासवानी, एरिया मैनेजर संजय, शहर के नामी आर्किटेक्ट्स, उत्तर से कांग्रेस प्रत्याशी रहे महेंद्र सिंह राणावत, शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय जैन, पूर्व महापौर धर्मेंद्र गहलोत, त्रिलोकचंद इंदौरा, राजेश भाटी, सुरेंद्र सिंह शेखावत, पार्षद देवेंद्र शेखावत, शहर जिला कांग्रेस कमेटी महामंत्री शिवकुमार बंसल, पार्षद अरुण शर्मा, पूर्व पार्षद कैलाश कोमल, गजेंद्र सिंह रलावता, मामराज सेन, सुनीता चौहान, गुलशन बेग, हेमराज सिसोदिया, आनंद प्रकाश मामा, स्वास्तिक पेट्रोल पंप के डीलर राजेश अंबानी, शहर के बड़े बिल्डर, होटल व्यवसायी, रिसॉर्ट संचालकों समेत गणमान्यजन मौजूद रहे।