नई दिल्ली। मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी आईटेल ने भारतीय बाजार में अब तक का सबसे सस्ता 5जी स्मार्टफोन पी 55 पावर 5जी और प्रीमियम किफायती स्मार्टफोन एस 23 लॉन्च करने की घोषणा की जिसकी क्रमश: शुरूआती कीमत 9699 रुपए और 13999 रुपए है।
कंपनी के सीईओ अरिजीत तालपत्रा ने इन दोनों स्मार्टफोन को लॉन्च करते हुए कहा कि उनकी कंपनी ने स्मार्टफोन बाजार में पहली बार दो वर्ष की गांरटी लेकर आई है। इसके साथ ही कंपनी ने एक बार टच स्क्रीन रिप्लेसमेंट की भी वारंटी दी है। उनकी कंपनी का लक्ष्य युवाओं को कम कीमत बेहतर फीचर के स्मार्टफोन उपलब्ध कराना है।
उन्होंने कहा कि 2016 से भारत में कारोबार कर रही आईटेल के 10 करोड़ ग्राहक हो चुके हैं और अब इन दोनों नएये स्मार्टफोन के बाजार में आने से उनके ग्राहकों की संख्या में तेजी से बढोतरी होगी। उन्होंने कहा कि अब तक उनकी कंपनी 10 हजार से कम कीमत के स्मार्टफोन बना रही थी लेेकिन पहली बार 10 हजार से अधिक कीमत के स्मार्टफोन पेश कर रही है।
उन्होंने बताया कि पी 55 5 जी स्मार्टफोन में 6080 ऑक्टोकार प्रोसेसर है। 6.6 इंच एचडी डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन में 50 एमपी का एआई डुअल रियर कैमरा और आठ एमपी का फ्रंट कैमरा है। इसमें 5000 एमएएच की बैटरी है जो 18 वॉट फास्ट चार्जिंग से लैस है। इसमें आठ जीबी रैम और 64 जीबी रॉम मॉडल की कीमत 9699 रुपये है और 12 जीबी रैम तथा 128 जीबी रॉम मॉडल की कीमत 9999 रुपए है।
उन्होंने कहा कि आईटेल एस 23 में 6.78 इंच 3डी एमोलेड कर्वड डिस्प्ले है। इसमें 50 एमपी का एआई रियर कैमरा और 32 एमपी का फ्रंट कैमरा है। इसमें 5000 एमएएच की बैटरी है। यह फोन 16 जीबी रैम और 256 जीबी रॉम में उपलब्ध है। इसकी कीमत 13999 रुपए है।