अजमेर। जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनेशन (जीतो) के अजमेर चैप्टर के वर्ष 2025-26 की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह जयपुर रोड स्थित होटल रामाडा में आयोजित किया गया।
प्रवक्ता आभा गांधी ने बताया कि इस अवसर पर जीतो अजमेर चेप्टर के अध्यक्ष मनीष रांका, लेडीज विंग की अध्यक्ष सुनीता सेठी व यूथ विंग के अध्यक्ष विमल जैन को उनकी कार्यकारिणी सहित शपथ दिलाई गई। समारोह में भीलवाड़ा, ब्यावर, किशनगढ़, अजमेर, विजयनगर, गुलाबपुरा, जयपुर के 200 से अधिक सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने भाग लिया।
समारोह के मुख्य अतिथि समाजसेवी पारसमल रांका ने कहा कि किसी भी संस्था की कामयाबी उसके श्रेष्ठ कार्यों एवं उपलब्धियों से होती है। जीतो ने अपने अल्प कार्यकाल में यह हासिल कर अपना स्थान बनाकर सफलता प्राप्त की है।
जीतो अपेक्स से पधारे महावीर चौधरी, नितिन जैन, राजजी गोलेछा, यशवंत रांका ने भी अपने विचार रखे। चीफ सेक्रेटरी निर्मल कोठारी ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अनिता रांका, अशोक जैन, अलका दूधेडिया, धर्मीचंद रांका, सुनील सेठी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।