अजमेर। राजस्थान में अजमेर के सकल जैन समाज ने सोमवार को यहां प्रदर्शन कर ऐतिहासिक अढाई दिन के झौपड़े की तारबंदी कराने, सभी वर्गों एवं धर्मों के लोगों की आवाजाही सुनिश्चित करने तथा सर्वे कराने की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा।
जैन समाज ने इस मांग को लेकर प्रदर्शन किया और कलक्टर भारती दीक्षित को ज्ञापन सौंपा प्रदर्शन का नेतृत्व अजमेर के हिन्दूवादी संगठनों से जुड़े नेताओं ने किया। अजमेर में दिगम्बराचार्य सुनीलसागर महाराज द्वारा गत सात मई को अढाई दिन झौपड़े में भ्रमण पर अजमेर दरगाह अन्जुमन सचिव सरवर चिश्ती की कथित अभद्रता के खिलाफ उद्वेलित हिन्दूवादी संगठन, जैन समाज के महिला-पुरुषों ने कलक्टर कक्ष के बाहर णमोकार महामंत्र का पाठ किया।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े सुनील दत्त जैन, विश्व हिन्दू परिषद के संजय तिवारी, भारतीय जनता पार्टी शहर अध्यक्ष रमेश सोनी ने संयुक्त रूप से मीडिया को बताया कि चिश्ती ने जैन समाज के साधु के दिगम्बर वेश पर प्रश्न चिह्न लगाया है और टिप्पणी के साथ अपमानित किया गया है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएयेगा। उन्होंने चिश्ती की गिरफ्तारी की भी मांग की हैं।
धर्म व संस्कृति के उत्थान में पूरा योगदान दें : आचार्य सुनील सागर महाराज