चेन्नई। जयपुर से रविवार तड़के रवाना हुए विमान का टायर क्षतिग्रस्त होने के बाद उसे चेन्नई हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतार लिया गया।
स्पाइसजेट एयरलाइंस की ओर से जारी बयान के मुताबिक फ्लाइट एसजी-9046 जयपुर से करीब 2 बजे रवाना हुई। विमान में 82 यात्री सवार थे। उड़ान भरने के बाद और जब फ्लाइट हवा में उड़ने के लिए तैयार थी, तब एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) अधिकारियों ने फ्लाइट क्रू को रनवे पर टायर का एक टुकड़ा मिलने की सूचना दी।
इसके बावजूद फ्लाइट गंतव्य की ओर रवाना हो गई, क्योंकि फ्लाइट क्रू ने सभी ऑपरेशन और अन्य पैरामीटर सामान्य पाए। इस बीच चेन्नई एटीसी को सूचित किया गया और आपात लैंडिंग के लिए अनुमति मांगी गई। चेन्नई में एटीसी अधिकारियों ने सभी व्यवस्थाएं कीं और विमान को 5.46 बजे सुरक्षित तरीके से उतार लिया गया।
चेन्न्ई हवाई अड्डे के अधिकारियों के मुताबिक लैंडिंग के बाद अधिकारियों ने पाया कि विमान का एक पहिया क्षतिग्रस्त हो गया था। उन्होंने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं।