जयपुर/सोलन। राजस्थान के जयपुर से एक सप्ताह पहले अगवा हुए लड़के को जयपुर पुलिस ने हिमाचल प्रदेश के सोलन से मुक्त करा सिया है और इस सिलसिले में एक महिला सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बुधवार को बताया कि बच्चे को एक किराए के मकान में बंधक बनाकर रखा था। पुलिस के मुताबिक अपहरण गिरोह का मास्टरमाइंड एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है, जिसने कथित तौर पर अपने तेल मिल व्यवसाय में घाटे की भरपाई के लिए अपहरण की योजना बनाई थी।
पुलिस के विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है कि अपराधियों ने युवक के अच्छे पहनावे को देखकर उसे अमीर आदमी का बेटा समझकर उसका अपहरण कर लिया था। लड़का जयपुर शहर में एक ऑटो रिक्शा चालक का पुत्र है। जयपुर के पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसेफ ने कहा कि अलग-अलग शहरों से फोन करके फिरौती मांगी गई थी।