नगर निगम ग्रेटर ने वसूल किया 9000 का कैरिंग चार्ज, 9 केन्टर सामान जब्त

जयपुर। राजस्थान में नगर निगम ग्रेटर की टीम द्वारा शुक्रवार को क्षेत्राधिकारी वाले क्षेत्रों में स्थाई अतिक्रमण एवं अस्थाई अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध नौ हजार रुपए का कैरिंग चार्ज कर नौ केन्टर सामान जब्त किया गया।

आयुक्त रूकमणि रियाड़ के निर्देशानुसार तर्कता शाखा की टीम द्वारा नगर निगम जयपुर ग्रेटर के क्षेत्राधिकार टोंक रोड़, टोंक फाटक के पास, गोपालपुरा पुलिया के नीचे, दुर्गापुरा पुलिया के नीचे, विधानसभा के आस-पास, एसएमएस अस्पताल के सामने, ट्रोमा सेन्टर के चारों तरफ, बांगड़ अस्पताल, जेके लोन अस्पताल, जेएलएन मार्ग, रामनिवास बाग, अजमेरी गेट, सांगानेरी गेट, जगतपुरा फाटक, पत्रिका गेट एवं सांगानेर एयरपोर्ट आदि स्थानों से स्थाई अतिक्रमण एवं अस्थाई अतिक्रमण हटाया गया।

उपरोक्त कार्रवाई के दौरान नौ केन्टर सामान जब्त कर गोदाम में भिजवाया गया एवं मौके पर अस्थाई अतिक्रमण करने वालों से मौके पर नौ हजार रूपए का केरिंग चार्ज वसूल किया गया।

निगम के दस्ते ने हटाए अनधिकृत एरियल केबल

जयपुर के नगर निगम ग्रेटर आयुक्त रुक्मणि रियाड़ के निर्देश पर शुक्रवार को नगर निगम ग्रेटर के दस्तों ने अनधिकृत एवं नियम विरुद्ध लगाई गई एरियल केबल एवं अनधिकृत स्वःनिर्मित खंभे हटाए।

रियाड़ ने बताया कि सुबह 10 बजे से ही अरण्य भवन से अपैक्स सर्किल, अपेक्स सर्किल से बालाजी मोड़, जगतपुरा फ्लाई ओवर से 7 नं. चौराहा, 7 नं. चौराहा से अक्षय पात्र एवं अन्य मार्गो से नगर निगम ग्रेटर के दलों द्वारा कार्रवाई शुरू की गई।

उन्होंने बताया कि विभिन्न टेलीकॉम प्रदाता कम्पनी एवं अन्य डिजिटल केबल सेवा प्रदाता द्वारा नगर निगम के विद्युत खंभों पर लगाई गई अवैध एरियल केबल एवं अवैध क्रॉसिंग को संयुक्त दलों द्वारा अभियान चलाकर हटाया गया। इसके साथ ही ऐसे स्थानों पर जांच दल द्वारा गश्त भी करवाई जाएगी, जिससे अवैध केबल लगने की पुनरावृत्ति न हो सके।