नई दिल्ली। राज्यसभा में कांग्रेस के मुख्य सचेतक जयराम रमेश ने कांग्रेस संसदीय दल की नेता और राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी पर आक्षेप लगाने के लिए गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया है।
जयराम रमेश ने यह नोटिस बुधवार को राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड को राज्यसभा के कामकाज और प्रक्रिया के नियम 188 के तहत भेजा। उन्होंने नोटिस में कहा है कि शाह ने मंगलवार को आपदा प्रबंधन संशोधन विधेयक पर चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष कांग्रेस के शासन में बना और पीएम केयर्स नरेन्द्र मोदी जी के शासन में बना। कांग्रेस के शासन में एक परिवार का ही नियंत्रण होता था मान्यवर। इसके अंदर कांग्रेस के अध्यक्ष सदस्य होते थे मान्यवर। कांग्रेस के अध्यक्ष सरकारी फंड में, क्या जवाब दोगे देश की जनता को।
उन्होंने कहा कि भले ही गृह मंत्री ने सोनिया गांधी का नाम नहीं लिया लेकिन उनके द्वारा दी गई जानकारी सोनिया गांधी और राष्ट्रीय प्रधानमंत्री राहत कोष का संदर्भ पेश करती है। उन्होंने कहा कि यह विशेषाधिकार हनन और सदन की अवमानना का मामला है। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी पर लगाए गए निराधार आरोपों से उनकी छवि धूमिल हुई है। उन्होंने मांग की कि इसे ध्यान में रखते हुए अमित शाह के खिलाफ विशेषाधिकार हनन के मामले में कार्यवाही शुरू की जानी चाहिए।