जैसलमेर। राजस्थान में जैसलमेर जिले के मोहनगढ़ नहरी इलाके से आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) की सूचना पर सुरक्षा एजेंसियों ने पाक खुफिया एजेंसी आई एस आई के लिये जासूसी करने के संदेह में एक संदिग्ध पाक जासूस को हिरासत में लिया है।
शक के आधार पर खुफिया एजेंसियों ने मोहनगढ़ थाना पुलिस के साथ मिलकर पठान खान (40) को नहरी इलाके की जीरो आरडी से पकड़ा है। अब सुरक्षा एजेंसियां आरोपी से कड़ाई से पूछताछ कर रही है। साथ ही पाकिस्तान भेजी गई खुफिया जानकारियों को लेकर पड़ताल कर रही है।
सूत्रों ने बताया कि आरोपी पठान खान निवासी करमो की ढाणी, चांधन के रिश्तेदार पाकिस्तान में रहते हैं। पठान खान साल 2019 में पाकिस्तान भी जाकर आया है। इसके बाद से वह लगातार पाकिस्तान के संपर्क में है और सुरक्षा एजेंसियां भी उस पर नजर बनाए हुई थी।
सूत्रों से जानकारी के अनुसार मोहनगढ़ नहरी इलाके के जीरो आरडी में पठान खान का मुरबा (खेत) है। पठान खान वहीं रहकर खेती का काम करता है। सूत्रों के सनुसार पिछले लम्बे समय से पठान खान जैसलमेर में आर्मी एवं अन्य सुरक्षा एजेंसियों की गोपनीय और महत्वपूर्ण सूचनाएं साथ ही सीमावर्ती क्षेत्र की वीडियो एवं फोटो पाक जासूसों को भेज रहा है।
सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान को खुफिया जानकारियां भेजने के शक में सुरक्षा एजेंसियों एवं पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आरोपी पठान को बीती रात करीब 3 बजे उसके खेत से पकड़ा है। सुरक्षा एजेंसियां उसको पकड़कर संयुक्त जांच सेंटर में लायी है, जहां उससे पूछताछ की जा रही है। साथ ही उसके मोबाइल की भी जांच की जा रही है।