चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा चुनाव की मतगणना के दिन रुझान पलटते ही भाजपा ने जलेबी को लेकर कांग्रेस की चुटकी ली। दरअसल, दो दिन पहले एग्जिट पोल ने कांग्रेस की वापसी की भविष्यवाणी की थी और सुबह-सुबह शुरुआती रुझानों में कांग्रेस आगे चल रही थी। हरियाणा कांग्रेस ने अपने ‘एक्स’ हैन्डल पर लिखा, राम-राम हरियाणा। जलेबी दिवस की शुभकामनाएं।
चंद घंटे बाद हालांकि जब तस्वीर बदली और भाजपा के लगभग 50 सीटों पर बढ़त के साथ तीसरी बार सरकार बनाने की संभावना जोर पकड़ने लगी तो हरियाणा भाजपा के एक्स हैन्डल पर कांग्रेस के उक्त ट्वीट के जवाब में चुटकी ली गई। भाजपा ने लिखा, राम-राम हरियाणा मातूराम जी (गोहाना वाले) आपकी जलेबी, कड़ाही, दुकान, घी और गल्ला सब सुरक्षित है, क्योंकि भाजपा तीसरी बार आ गई है।
सीएलयू गैंग की लूट के भय से मुक्ति मिली। युवाओं की योग्यता पर्ची-खर्ची के हिस्सेदारों के हाथों तार-तार होने से बच गई। दलित भाइयों की अस्मिता कायम रहेगी,उत्पीड़न से वह भी बच गए। हरियाणा के सभी परिवारजनों को बधाई।
उल्लेखनीय है कि चुनाव प्रचार के दौरान लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने जलेबी का ज़िक्र किया था और कहा था कि ऐसी स्वादिष्ट जलेबी का बड़े पैमाने पर उत्पादन क्यों न हो सकता और इसे विदेश में निर्यात क्यों नहीं किया जा सकता।
इस पर कथित भाजपा समर्थकों ने सोशल मीडिया में यह कहते हुए मज़ाक उड़ाने की कोशिश की थी कि जलेबी गर्म-गर्म ही खायी जाती है और उसका फैक्ट्री में उत्पादन नहीं हो सकता। हालांकि इसके तुरंत बाद सोशल मीडिया में जलेबी के बड़े पैमाने पर उत्पादन और पैक्ड जलेबी की देश-विदेश में बिक्री के वीडियो और तस्वीरें वायरल हो गई जिससे कथित भाजपा समर्थकों को चुप्पी साधनी पड़ी।
हरियाणा में भाजपा तीसरी बार सरकार बना रही है : नायब सिंह सैनी