जालोर में हत्या की गुत्थी सुलझी, तीन आरोपी अरेस्ट

जालोर। राजस्थान में जालोर जिले के आहोर थाना क्षेत्र में पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक ज्ञान चन्द्र यादव ने रविवार को बताया कि 17 अप्रैल की शाम जोगावा से शंखवाली जाने वाले मार्ग पर एक दुर्घटनाग्रस्त बाइक एवं पास में एक मृत व्यक्ति पड़ा मिला। मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान भैरू सिंह राव (36) के रूप में हुई।

उन्होंने बताया कि घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करने पर पुलिस को यह हत्या का मामला लगा। इस पर पुलिस ने मृतक के मोबाइल का कॉल विवरण निकलवाकर आरोपियों की पहचान की और पुरा राम घांची (39), लखमा राम घांची (46) और नरेंद्र दास उर्फ नीतू वैष्णव (30) को गिरफ्तार कर लिया।

यादव ने बताया कि आरोपियों ने हत्या करना कुबूलते हुए बताया कि भैरूसिंह से उन्होंने उसकी जमीन का सौदा सात लाख रुपए में किया था। उसके दो लाख रुपए उन्होंने भैरूसिंह को दे दिए और बाकी रुपए नहीं देना पड़ें इसलिए उन्होंने योजना बनाकर भैरू सिंह को एक सूने मकान में बुलाया और उसे शराब पिलाकर उसकी हत्या कर दी। उसका शव कार में लेजाकर गोवा से शंखवाली मार्ग पर डाल कर दुर्घटना का रूप देने का प्रयास किया।