जम्मू। जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में बुधवार को एक बस सड़क पर फिसलकर 300 फीट गहरी खाई में जा गिरी, जिसके कारण कम से कम 39 यात्रियों की मौत हो गई और अन्य 17 घायल हो गए। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और प्रदेश के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है।
पुलिस ने बताया कि डोडा के अस्सार इलाके में यात्री बस के 300 फुट गहरी खाई में गिरने से कम से कम 39 लोगों की मौत हो गई और अन्य 17 यात्री घायल हो गए। उन्होंने कहा कि बटोटे-किश्तवाड़ रोड पर त्रुंगल-अस्सार के पास बस सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर गई।
पुलिस ने बताया कि बस के गहरी खाई में गिरने की सूचना मिलने के बाद राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ), सेना और पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों के सहयोग से राहत एवं बचाव अभियान शुरू किया। उन्होंने कहा कि वाहन में कुल 56 यात्री सवार थे।
उन्होंने कहा कि 37 लोगों को मृत अवस्था में सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) डोडा लाया गया, जबकि दो की एयरलिफ्ट किए जाने के बाद जम्मू जीएमसी में मौत हुई। वहीं 17 घायल लोगों का विभिन्न अस्पतालों में अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है।
डोडा के उपायुक्त हरविंदर सिंह ने कहा कि वाहन में सवार 56 यात्रियों में से 37 की जान चली गई और 19 घायल हो गए। उन्होंने कहा कि घायल लोगों में से चार को विशेष उपचार के लिए जीएमसी जम्मू ले जाया गया है। उन्होंने बताया कि बीमा और सेवा सीमा सहित वाहन की गहन जांच की गई है और सब कुछ ठीक पाया गया है। उन्होंने कहा कि दुखद घटना में बस चालक की भी मौत हो गई और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
गौरतलब है कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा हाल ही में जारी रिपोर्ट के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में 2018 से 2022 तक सड़क दुर्घटनाओं के कारण कुल 4,287 लोगों की जान गई है।
मुर्मु ने इस घटना पर शोक व्यक्त करते हुए एक्स पर कहा कि जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में एक बस दुर्घटना में कई यात्रियों की दुर्भाग्यपूर्ण मौत की खबर से मुझे गहरा दुख हुआ है। मैं शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करती हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं।
मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के डोडा में बस दुर्घटना दुखद है। उन परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल जल्द से जल्द ठीक हो जाएं।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपए और घायलों को 50,000 रुपए सहायता के रूप में दिए जाएंगे।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी हादसे में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया। केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि दुर्घटना स्थल से डीसी डोडा हरविंदर सिंह से जानकारी साझा करते हुए दुख हो रहा है। घायलों को आवश्यकता के अनुसार जीएमसी डोडा और जीएमसी जम्मू में स्थानांतरित किया जा रहा है। हरसंभव मदद की जा रही है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना।
राजभवन की ओर से जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में सिन्हा ने डोडा के अस्सार में एक दुखद बस दुर्घटना में लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि अस्सार, डोडा में एक दुखद बस दुर्घटना में लोगों की मौत से बेहद दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं और दुर्घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। प्रभावित व्यक्तियों को सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए मंडलायुक्त और जिला प्रशासन को निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि डोडा के अस्सर में हुई दुर्भाग्यपूर्ण बस दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपए दिए जाएंगे। वहीं. घायलों को एक लाख रुपए दिए जाएंगे।
पूर्ववर्ती राज्य के चार पूर्व मुख्यमंत्रियों और अन्य राजनीतिक नेताओं ने भी इस घटना पर शोक व्यक्त किया है। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया और एक्स पर कहा कि डोडा के अस्सर में हुई दुखद सड़क दुर्घटना से स्तब्ध और बहुत दुखी हूं। जिन लोगों के मारे जाने की आशंका है उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदना और आशा है कि प्रशासन बचाव कार्यों में तेजी लाएगा।
नेशनल कॉन्फ्रेंस ने एक्स पर कहा कि जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला और उपाध्यक्ष उमरअब्दुल्ला डोडा जिले के ट्रुंगल के पास अस्सर में सड़क दुर्घटना के बारे में सुनकर बेहद हैरान और दुखी हैं, जिसमें कई लोगों के मारे जाने की आशंका है। उन्होंने प्रशासन से घायलों को हरसंभव मदद देने की गुहार लगाई है। अपार दुख की इस घड़ी में उनकी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं मृतकों के परिवारों के साथ हैं।
डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आज़ाद पार्टी (डीपीएपी) के अध्यक्ष गुलाम नबी आज़ाद ने कहा कि अस्सार, डोडा में दुर्घटना एक मानवीय आपदा है और मैं उन सभी असहाय परिवारों का दुख साझा कर रहा हूं, जिन्होंने इस विनाशकारी दुर्घटना में अपने प्रियजनों को खो दिया है। यह समय की मांग है कि इस भूमि से घिरे क्षेत्र में सड़क के बुनियादी ढांचे का निर्माण किया जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि इस सड़क पर चलने वाला यातायात नियमों का पालन कर रहा है, ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं से बचा जा सके। श्री सिन्हा जी से अनुरोध है कि प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता सुनिश्चित करें!
जम्मू के संभागीय आयुक्त रामेस्क कुमार ने एक आधिकारिक आदेश में कहा कि दुर्घटना की परिस्थितियों की जांच करना जरूरी है, जिसके कारण कई यात्रियों की मौत हो गई और अन्य घायल हो गए। उन्होंने कहा कि दुखद घटना की परिस्थितियों की जांच करने के लिए निम्नलिखित अधिकारियों की एक समिति गठित की गई है। समिति घटना की जांच करेगी और एक सप्ताह के भीतर एक विस्तृत इक्विटी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। जांच समिति का नेतृत्व एडीएम डोडा करेंगे, जिसमें अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी, डोडा और एआरटीओ डोडा इसके सदस्य होंगे। वहीं, मृतकों और घायलों की पहचान की जा रही है।