श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में एक बस के खाई में गिरने से सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के कम से कम चार जवानों की मौत हो गई और 26 घायल हो गए।
अधिकारियों ने बताया कि बीएसएफ द्वारा दूसरे चरण के चुनाव ड्यूटी के लिए किराए पर ली गई एक सिविल बस बडगाम के वतरहाल इलाके के ब्रेल के पास एक खाई में गिर गई, जिसके कारण बीएसएफ के कई जवान घायल हो गए।
एक अधिकारी ने बताया कि घायलों में से चार की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि करीब 26 घायलों को बडगाम और श्रीनगर में विभिन्न चिकित्सालयों में भर्ती कराया गया है। गंदेरबल, श्रीनगर, बडगाम, रियासी, राजौरी और पुंछ जिलों में 26 विधानसभा क्षेत्रों में 25 सितंबर को दूसरे चरण में मतदान होगा। दूसरे चरण में कश्मीर क्षेत्र 15 और जम्मू क्षेत्र 11 विधानसभा सीटों पर मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।