ब्रह्माकुमारी के प्रभु पसंद भवन में धूमधाम से मनाया जन्माष्टमी उत्सव

अजमेर। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के शास्त्री नगर स्थित प्रभु पसंद भवन में रविवार को जन्माष्टमी उत्सव धूमधाम ने मनाया गया।

बीके कीर्ति बहन और दीक्षा ने राधा कृष्ण संग रास की शानदार प्रस्तुति दी। माताओं बहनों के सामूहिक नृत्य ने खूब तालियां बटोरीं। सेवा केंद्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी आशा बहन ने कृष्ण बनो प्रतियोगिता के उत्कृष्ट बच्चों को पुरस्कार भेंट किए। मंच पर अलौकिक आभा के बीच आरोही, बबली, छवि, प्रियल, माही, हीनया, नायरा ने कृष्ण बनो प्रतियोगिता में भाग लिया।

सोमवार को रिजिनल कॉलेज के सामने चौपाटी पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर झांकी सजाई जाएगी। ब्रह्माकुमारीज के फॉयसागर रोड रामेश्वरम स्कूल के पास राजयोग भवन में जन्माष्टमी का महोत्सव धूमधाम से सुबह 9 बजे मनाया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्पोर्ट्स फाउंडेशन के संस्थापक अशोक चौरसिया होंगे।

चंद्रवरदाई नगर 71 ए सेवा केंद्र पर सुबह 8.30 बजे कृष्ण बनो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। शिव वरदान भवन द्वारका नगर वैशाली नगर सेवा केंद्र पर भी सुबह 9 बजे जन्माष्टमी के अंतर्गत बीके रूपा बहन आध्यात्मिक रहस्य बताएगी और बच्चे कृष्ण बनकर आएंगे।

मूक बधिर बच्चो को कराया सात्विक भोजन

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारका नगर रोड नंबर 4 वैशाली नगर की ओर से रविवार को मूक बधिर बच्चों को सेवा केंद्र की ओर से पूर्व प्रशासिका दादी प्रकाश मणि के पावन स्मृति दिवस पर एक समय सात्विक भोजन कराया गया। सेवा केंद्र संचालिका ब्रह्माकुमारी रूपा बहन ने बताया की बच्चों को दादी जी विषय में जानकारी दी। दादी जी को किसी भी प्रकार के बॉडी गार्ड की जरूरत नहीं पड़ती थी, दादी जी को किसी भी प्रकार का भय नहीं लगता था। दादी जी बच्चों को बहुत प्यार करती थी और कहती थी बच्चे मन के सच्चे, बच्चे कभी झूठ नहीं बोलते हैं। इस अवसर पर पंचशील सेवाकेंद्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी ज्योति बहन और बीके योगिता ने भी दादी जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। याद स्वरूप बालक और बालिकाओं को पेन भी वितरीत किए गए।