फालना में कृष्ण जन्माष्टमी के पर्व पर शोभा यात्रा निकाली

पाली l बीएपीएस सत्संग मंडल फालना के तत्वावधान में कृष्ण जन्माष्टमी पर शोभा यात्रा निकाली गई l शोभा यात्रा नगर  सवेरे नौ बजे चंद्र भोलेसवर महादेव मंदिर से प्रारंभ होकर कॉलेज रोड नगर पालिका परिसर से पुनः चंद्र भोलेश्वर महादेव मंदिर पर संपन्न हुईl

शोभा यात्रा के दौरान नंद के आनंद भयो… व स्वामीनारायण धुन से वातावरण को धर्ममय हो गया l शोभा यात्रा के पश्चात महादेव मंदिर के सभा भवन में सत्संग कथा का आयोजन किया जिसमे भगवान कृष्ण का संदेश एवं महिमा का प्रशागिक उद्बोधन किया गया एवं उपवास अनुसार फलाहारी प्रसाद वितरण किया गया।

पिछले 13 वर्षों से बीएपीएस सत्संग मंडल द्वारा शोभा यात्रा निकाली जा रही हैl इस शोभायात्रा में घोड़ा,रथ एवं बैंड पर स्वामीनारायण की धुन से शोभा यात्रा को धर्म मय बना दियाl

इस अवसर पर वकील बस्तीमल परमार, कांतिभाई सोनी, दिनेश गहलोत, अमित मेहता, सुरेश मेवाडा, करमवीर मेवाड़ा, प्रकाश कुमावत, राहुल Circle, भूपेश वर्मा, राजेंद्र मेवाडा, अमृत माली, महेंद्र सिंह सोलंकी आदि धर्मप्रेमियों का सहयोग रहाl