भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर एवं धौलपुर जिलों में जाट समुदाय द्वारा आरक्षण की मांग को लेकर बुधवार को दिल्ली-मुंबई रेलमार्ग से करीब 500 मीटर दूर जिले की उच्चौन तहसील के जयचौली रेलवे स्टेशन के पास महापड़ाव शुरू किया।
जाट समाज के लोग सुबह से ही जयचौली गांव के सरकारी स्कूल के पास महापड़ाव डाल कर बैठे हैं तथा लोगों का महापड़ाव स्थल पर आना लगातार जारी रहा। इस बीच प्रशासन की ओर से मामले की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली-मुंबई रेलमार्ग पर आरएसी की 6 कंपनियों सहित आसपास के पुलिस थानो के 180 पुलिसकर्मी, आरपीएफ के 100 एवं जीआरपीएफ के जवान तैनात किए गए हैं।
रेलवे ट्रैक को पुलिस ने अपने कब्जे में लेने के साथ जयचौली रेलवे स्टेशन पर भी पुलिस का जाब्ता तैनात किया है। जयचौली गांव में पुलिस की व्यवस्था को चाक चौबंद के साथ अलर्ट मोड पर रखा गया है। फिलहाल दिल्ली-मुंबई रेलमार्ग पर रेलगाडियों का आवागमन बिना किसी व्यवधान के जारी है।