अजमेर। राजस्थान में अजमेर संभाग के नवगठित ब्यावर जिले की जवाजा पंचायत समिति क्षेत्र में फर्जी पट्टे बनाने वाले गिरोह के सरगना सुखदेव रावत को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
ब्यावर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह चौधरी ने आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए टीम गठित की थी, जिस पर पुलिस को सफलता मिली और आरोपी रावत को आज गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपी रावत ने जवाजा पंचायत समिति क्षेत्र की आधा दर्जन से अधिक ग्राम पंचायतों में सैकड़ों फर्जी पट्टे जारी किए। समीपवर्ती टाटगढ़ थाने में संबंधित सरपंचों ने फर्जी पट्टों को लेकर मुकदमे दर्ज करवाये थे।
फर्जी पट्टों का सरगना टाटगढ़ निवासी सुखदेव सिंह रावत ने सरपंच और विकास अधिकारी के फर्जी साइन, सील लगाकर गलत पट्टे जारी कर दिए। बात खुलने पर सम्बंधित लोगों ने हंगामा कर पुलिस से आरोपी के गिरफ्तार करने की मांग की थी। गिरफ्तार रावत से पुलिस गहनता से पूछताछ कर रही है। साथ ही गिरोह से जुड़े अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश में जुटी है।
दो किलोग्राम गांजा बेचती महिला गिरफ्तार
अजमेर के निकटवर्ती पुष्कर थाना क्षेत्र में पुलिस ने शनिवार को दो किलो अवैध गांजा बेचती एक महिला को गिरफ्तार किया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि थाना क्षेत्र में एक महिला को दो किलो 23 ग्राम अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार महिला अनिता पत्नी राकेश सांसी (30) निवासी पुलिस थाना पीसांगन है। पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ अधिनियम में महिला के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया है।