कोटा में जेईई की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे कोचिंग छात्र ने की सुसाइड

कोटा। राजस्थान की कोचिंग सिटी कहे जाने वाले कोटा में एक और कोचिंग छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस सूत्रों के अनुसार कोटा के महावीर नगर थाना क्षेत्र में एक मकान में पेईंग गेस्ट के रूप में रहकर जेईई की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे मूल रूप से बिहार के रहने वाले एक कोचिंग छात्र आयुष (17) ने शनिवार दोपहर से ही अपने कमरे को बंद कर रखा था।

जब शनिवार रात को खाना खाने के लिए भी उसने कमरे को नहीं खोला तो उसके साथी छात्रों ने जाकर दरवाजा खटखटाया। इसके बावजूद जब छात्र ने दरवाजा नहीं खोला तो मकान मालिक को बताया जिन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जैसे तैसे दरवाजा खोला तो कोचिंग छात्र आयुष छत से लटका मिला जिसे लेकर पुलिस अस्पताल गई जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

कोटा में किसी कोचिंग छात्र के आत्महत्या करने की इस साल की यह 11वीं घटना है। कोचिंग छात्र आयुष के कमरे से मृत्यु पूर्व लिखा कोई पत्र बरामद नहीं हुआ है इसलिए आत्महत्या के कारणों का तत्काल खुलासा नहीं हो पाया। महावीर नगर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।