भीलवाड़ा के आसींद में सोने चांदी के व्यापारी को अपह्रत करके लूटा

भीलवाड़ा। राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के आसींद थाना क्षेत्र में लुटेरों ने एक सोनी चांदी के व्यापारी से करीब 15 लाख रुपए का सोना, चांदी और एक लाख 80 हजार रुपए नकद लूटकर फरार हो गए।

लूट के शिकार आभूषण व्यापारी भैंरूलाल सोनी ने गुरुवार को बताया कि वह बुधवार रात अपनी दुकान बंद करके मोटर साइकिल से रात करीब साढ़े सात बजे घर लौट रहा था। इसी दौरान लाछुड़ा मार्ग पर एक कार ने उसका रास्ता रोक लिया।

कार में सवार चार-पांच बदमाश अचानक बाहर निकले और उससे मारपीट करके उसे कार में जबरन बिठाकर जंगल में ले गए। जहां उन्होंने मारपीट करके आठ किलो चांदी, 80 ग्राम सोने के आभूषण, एक लाख 80 हजार रुपए, सोने की चेन और अंगूठी लूट ली।

उसने बताया कि लुटेरों ने उसे गंभीर रूप से घायल करके अंधेरे में जंगल में छोड़ दिया। वह जैसे-तैसे सड़क तक पहुंचकर राहगीरों की मदद से पुलिस तक पहुंचा। पुलिस ने भैरुलाल को गंभीर हालत में चिकित्सालय में भर्ती कराया दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।